बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की इस साल बैक टू बैक फिल्मों के जरिए धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में बिजी अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में 1948 में ओलंपिक में आजाद भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने की कहानी को दिखाया गया है। अक्षय कुमार इस फिल्म में हॉकी कोच की भूमिका में हैं।
फिल्म के टीजर में अक्षय ऐसी भारतीय हॉकी टीम बनाने का वादा करते दिखाई दे रहे हैं, जो आजादी के बाद पहला गोल्ड दिलाएगी। अक्षय ने इस टीजर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने लिखा,' अबतक इंडिया चुप था। अब हम लोग बोलेगा और दुनिया सुनेगा।' इस फिल्म के जरिये छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय डेब्यू करने जा रही हैं। 'गोल्ड' रीमा कागती द्वारा निर्देशित है और यह बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है।
आजादी के वक्त की कहानी दिखाने वाली यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। टीजर की शुरुआत में अक्षय नशे में दिखाई देते हैं जो अपनी जिंदगी से परेशान हैं और इग्लैंड टीम के लिए हॉकी खेलते-खेलते परेशान हो गये हैं। अब वे अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, जिसके चलते वे निर्णय लेते हैं कि भारतीय हॉकी टीम के लिए खेलेंगे और उस टीम के खिलाडियों को ट्रेनिंग देंगे। इसी के साथ भारत को उसका पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल मिल जाता है।