छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार, जारी किया फर्स्ट लुक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2022 04:24 PM2022-12-06T16:24:37+5:302022-12-06T16:32:13+5:30

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही एक मराठी फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आने वाले हैं।अक्की पाजी ने अपने इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर कर अपना फर्स्ट लुक जारी किया।

Akshay Kumar unveils his look as Chhatrapati Shivaji Maharaj | छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार, जारी किया फर्स्ट लुक

छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार, जारी किया फर्स्ट लुक

Highlightsअक्षय कुमार की नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी।कैप्शन में "जय भवानी,जय शिवाजी" लिखकर शेयर किया वीडियो।छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आए अक्षय।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म "वेडात मराठे वीर दौड़ले सात'' से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। बता दें इस फिल्म में अक्की पाजी शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले हैं।

फिल्म से अक्षय का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। इस वीडियो में  सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक, सफेद कुर्ते-पजामे में अक्की कैमरे की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में "जय शिवानी जय भवानी" संगीत सुनाई दे रहा है। अक्षय ने फैंस के साथ अपना छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जय भवानी, जय शिवाजी।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर किया है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा ‘आज मैं मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे दौड़ले सत’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और माता जिजाऊ का आशीर्वाद लेकर मेरा पूरा प्रयास करूंगा। आशीर्वाद बनाए रखिएगा’।

यह फिल्म सात बहादुर योद्धाओं की कहानी के बारे में है, जिनका उद्देश्य सिर्फ शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सपने को हकीकत में बदलना था, जो इतिहास के सबसे शानदार पन्नों में से एक है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जय दूधाने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकन, विराट मडके, हार्दिक दोशी, सत्या, नवाब खान और प्रवीण तारणे शामिल हैं।

महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को चार भाषाओं मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। एक्टर ने मुंबई में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था ‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहा हूं। राज ठाकरे की वजह से मुझे ये भूमिका मिली है, उन्होंने मुझसे कहा तुम्हे ये भूमिका निभानी चाहिए। मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज जी का किरदार निभाना बहुत बड़ी बात है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा’।

Web Title: Akshay Kumar unveils his look as Chhatrapati Shivaji Maharaj

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे