सुशांत केस की सीबीआई को मिली मंजूरी पर अक्षय कुमार से लेकर मधुर भंडारकर तक ने जताई खुशी, लिखा-जय हो...सत्य की हमेशा जीत होगी..
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 19, 2020 13:00 IST2020-08-19T12:17:55+5:302020-08-19T13:00:46+5:30
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 65 दिन हो गए हैं। लेकिन अब तक इस केस में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को केस देकर फैंस को न्याय की नई उम्मीद दी है।

सुशांत केस की सीबीआई को मिली मंजूरी पर अक्षय कुमार से लेकर मधुर भंडारकर तक ने जताई खुशी, लिखा-जय हो...सत्य की हमेशा जीत होगी..
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। सुशांत के निधन के बाद से लगातार एक्टर का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब हर किसी को उम्मीद है कि सुशांत सुसाइड मामले में सच सामने आएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फपूछताछ की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट करके इस फैसले को स्वागत कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने सीबीआई जांच पर खुशी जताई है। अक्षय ने लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए SC ने CBI को निर्देश दिया सत्य की हमेशा जीत हो सकती है
SC directs CBI to investigate Sushant Singh Rajput’s death. May the truth always prevail 🙏🏻 #Prayers
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2020
कंगना रनौत ने SSR वॉरियर्स को बधाई दी है, कंगना ने इसे मानवता की जीत बताया है। कंगना ने लिखा कि मानवता जीतती है, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति महसूस हुई, अद्भुत
Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors, first time I felt such strong force of collective consciousness, AMAZING 👏👏👏#CBITakesOver
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
निर्देशक मधुर भंडाकर ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है मधुर ने लिखा है कि माननीय द्वारा स्वागत निर्णय। #SushanthSinghRajput मामले पर भारत का सर्वोच्च न्यायालय। आशा है कि न्याय रहेगा।
Welcome Judgement by the Hon. Supreme Court of India on the #SushanthSinghRajput case. Hope justice prevails.🙏 #CBIForSSR#JusticeforSushantSingRajput
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 19, 2020
जय हो.. जय हो.. जय हो.. 👍👏🙏 #CBIForSSR#justiceforSushanthSinghRajput
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 19, 2020
Justice prevails 🙏🏻 God is great ! #JusticeforSushantSingRajput#CBIForSSR
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) August 19, 2020
सुशांत के वकील ने क्या कहा है
सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थी। ये एतिहासिक फैसला है। इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।