सुशांत केस की सीबीआई को मिली मंजूरी पर अक्षय कुमार से लेकर मधुर भंडारकर तक ने जताई खुशी, लिखा-जय हो...सत्य की हमेशा जीत होगी..

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 19, 2020 13:00 IST2020-08-19T12:17:55+5:302020-08-19T13:00:46+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 65 दिन हो गए हैं। लेकिन अब तक इस केस में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को केस देकर फैंस को न्याय की नई उम्मीद दी है।

Akshay Kumar to Madhur Bhandarkar expressed happiness over the CBI's approval for the Sushant case   | सुशांत केस की सीबीआई को मिली मंजूरी पर अक्षय कुमार से लेकर मधुर भंडारकर तक ने जताई खुशी, लिखा-जय हो...सत्य की हमेशा जीत होगी..

सुशांत केस की सीबीआई को मिली मंजूरी पर अक्षय कुमार से लेकर मधुर भंडारकर तक ने जताई खुशी, लिखा-जय हो...सत्य की हमेशा जीत होगी..

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के सेलेब्स सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया था।

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। सुशांत के निधन के बाद से लगातार एक्टर का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब हर किसी को उम्मीद है कि सुशांत सुसाइड मामले में सच सामने आएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फपूछताछ की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट करके इस फैसले को स्वागत कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने सीबीआई जांच पर खुशी जताई है। अक्षय ने लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए SC ने CBI को निर्देश दिया सत्य की हमेशा जीत हो सकती है

 कंगना रनौत ने SSR वॉरियर्स को बधाई दी है, कंगना ने इसे मानवता की जीत बताया है। कंगना ने लिखा कि मानवता जीतती है, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति महसूस हुई, अद्भुत


निर्देशक मधुर भंडाकर ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है मधुर ने लिखा है कि माननीय द्वारा स्वागत निर्णय। #SushanthSinghRajput मामले पर भारत का सर्वोच्च न्यायालय। आशा है कि न्याय रहेगा।


सुशांत के वकील ने क्या कहा है
सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थी। ये एतिहासिक फैसला है। इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।
 

English summary :
Sushant Singh Rajput Death hearing Update: It has been 65 days since the death of Sushant Singh Rajput. But till now nothing was clear in this case. On Wednesday, the Supreme Court gave a new hope of justice to the fans by giving a case to the CBI.


Web Title: Akshay Kumar to Madhur Bhandarkar expressed happiness over the CBI's approval for the Sushant case  

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे