अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, '200 साल की गुलामी का बदला'
By विवेक कुमार | Updated: July 31, 2018 13:16 IST2018-07-31T13:16:21+5:302018-07-31T13:16:21+5:30
15 अगस्त के दिन ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ भी रिलीज़ होने वाली है। ख़ास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में देश भक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है।

अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, '200 साल की गुलामी का बदला'
मुंबई, 31 जुलाई: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने वाली है। देशभक्ति से ओतप्रोत रीमा कागती की फिल्म गोल्ड का ट्रेलर और कई पोस्टर अब तक रिलीज हो चुके हैं। अब जब कि फिल्म रिलीज होने में कुछ दिन ही बाकि हैं मेकर्स ने फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म का ये पोस्टर काफी दमदार है जिस पर लिखा है- '200 साल की गुलामी का बदला', गोल्ड वो ख्वाब जिसने हमारे पूरे देश को एक साथ जोड़ दिया...
बता दें कि फिल्म गोल्ड में अक्षय के साथ मौनी राय भी हैं। फिल्म का ट्रेलर कई दमदार डायलॉग्स से भरा हुआ है। जैसे-- ‘हमारे घर में इंकलाब जिंदाबाद पहले होता है फिर नाश्ता होता है।’ऐसा ही एक और डायलॉग है- ‘जब हम पैदा हुए तो डॉक्टर पहले ही बोल दिया आपके घर में सेंटर फॉरवर्ड पैदा हुआ है।’जो गोल्ड को एक बेहतरीन फिल्म बनाता है।
All set for 15 Aug 2018 release... Akshay Kumar in #Gold... Produced by Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar... Directed by Reema Kagti... Poster: pic.twitter.com/0hy9kevJ2G
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2018
'गोल्ड' की कहानी एक हॉकी कोच के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका एक ही सपना है कि वो भारत को ओलंपिक में गोल्ड दिलवाए। वह ब्रिटिशर्स को हराकर 200 साल पहले गुलामी का बदला लेना चाहता है। जिसके लिए वह एक टीम तैयार करता है ।
बता दें कि 15 अगस्त के दिन ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’भी रिलीज़ होने वाली है। ख़ास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में देश भक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की फैन्स पर किसका जादू चलता है।