Bachchan Pandey को मिली नई रिलीज डेट, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 18, 2022 15:55 IST2022-01-18T15:49:35+5:302022-01-18T15:55:47+5:30

अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर शेयर कर बताया है कि उनकी फिल्म कब रिलीज होने वाली है। बता दें कि पहले ये फिल्म 4 मार्च 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे नई तारीख मिल गई है।

Akshay Kumar Shares new Bachchan Pandey posters announces release on Holi 2022 | Bachchan Pandey को मिली नई रिलीज डेट, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

Bachchan Pandey को मिली नई रिलीज डेट, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

Highlightsएक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर है अक्षय कुमार की नई फिल्म। पहले 4 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी 'बच्चन पांडे'। इस फिल्म में कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। 

मुंबई: अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' को नई रिलीज डेट मिल गई है। फिल्म मेकर्स ने तय किया है कि अब इस फिल्म को 4 मार्च की जगह अब 18 मार्च 2022 को होली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने बताया है कि ये फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर है, जो होली पर रिलीज होने वाली है। वहीं, फैंस अक्षय को इस अवतार में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। 

वैसे सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय का लुक देखने वाला है। उन्होंने अपने माथे पर बंदना बांध रखा है, जबकि हाथों में वो बंदूक पकड़े हुए हैं। यही नहीं, उनकी शर्ट के कुछ बटन खुले हुए हैं। इस पोस्टर में एक्टर का लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा है। वहीं, अक्षय के अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि फरहाद समजी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। 

Web Title: Akshay Kumar Shares new Bachchan Pandey posters announces release on Holi 2022

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे