अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता पर दिया बयान, कहा- सात सालों से नहीं गया हूं...

By मेघना वर्मा | Published: May 3, 2019 04:45 PM2019-05-03T16:45:29+5:302019-05-04T08:56:19+5:30

लोकसभा इलेक्शन में बूथ पर पहुंचकर वोट डालने वालों कि लिस्ट में सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, मलाइका आरोड़ा, हेमा मालिनी  सहित अक्षय की वाइफ और एक्ट्रेस ट्वींकल खन्ना भी शामिल हैं। 

Akshay Kumar says to the troller that I dont have to proof my love for India to anyone | अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता पर दिया बयान, कहा- सात सालों से नहीं गया हूं...

अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता पर दिया बयान, कहा- सात सालों से नहीं गया हूं...

अपनी फिल्मों से लोगों में देशभक्ति जगा देने वाले अक्षय कुमार को लोकसभा चुनाव में वोट ना देने के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अक्षय कुमार के पास कनाडा का पासपोर्ट है जिस वजह से वो लोकसभा में वोट नहीं दे पाए हैं। इसी चीज को लेकर ट्रोलर्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे थे। अब रिसेंटली खिलाड़ी कुमार ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट करके कहा है, 'मुझे समझ नहीं आता मेरी नागरिकता को लेकर लोगों को इतनी उत्सुकता और नेगेटिविटी क्यों भरी है। मैंने लोगों से कभी नहीं छुपाया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। ये भी कभी नहीं छुपाया कि मैं पिछले सात सालों से कनाडा नहीं गया हूं। मैंने इंडिया में ही काम किया है और यहां के सारे टैक्स ईमानदारी से भरे हैं। इतने सालों में मुझे किसी को भी अपने देश से प्यार करने के लिए प्रूफ या सबूत देने की जरूरत नहीं है।'

अक्षय ने आगे लिखा, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मेरी नागरिकता की बातों को गलत ओर ले जाया जा रहा है। एक ऐसी ओर जो पर्सनल है, लीगल है और नॉन-पॉलिटिकल है। आखिर में मैं हमेशा देश के लिए छोटे-छोटे रूप में वो किया है जो देश को और स्ट्रॉग बना रहा है।'



 

अक्षय के इस ट्वीट के बाद उनके ट्रोलर्स को जवाब मिल ही गया होगा जो लगातार उनके वोट ना करने को मुद्दा बनाए बैठे हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया था। जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने वोट किया था। मगर पोलिंग बूथ पर जब देर शाम तक भी अक्षय कुमार नहीं दिखे तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। 

ये एक्टर पहुंचे थे वोट देने

लोकसभा इलेक्शन में बूथ पर पहुंचकर वोट डालने वालों कि लिस्ट में सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, मलाइका आरोड़ा, हेमा मालिनी  सहित अक्षय की वाइफ और एक्ट्रेस ट्वींकल खन्ना भी शामिल हैं। 
 

Web Title: Akshay Kumar says to the troller that I dont have to proof my love for India to anyone