सुपरफ्लॉप फिल्म 'तीस मार खां' के बाद फिर फराह खान के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन की जगह मिलेगा मौका

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 1, 2020 16:11 IST2020-03-01T16:11:51+5:302020-03-01T16:11:51+5:30

फराह और अक्षय इससे पहले 2010 में सुपरफ्लॉप फिल्म 'तीस मार खां' में साथ काम कर चुके हैं। उस वक्त पति शिरीष कुंदर के झगड़े के कारण फराह के शाहरुख खान से संबंधों में दरार आ गई थी। 

Akshay Kumar Replace Hrithik Roshan In Farah Khan next movie Satte Pe Satta | सुपरफ्लॉप फिल्म 'तीस मार खां' के बाद फिर फराह खान के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन की जगह मिलेगा मौका

फराह खान और अक्षय कुमार।

Highlightsअक्षय का बिग बी की फिल्म के रीमेक का यह पहला ही साहसिक प्रयास होगा। 'तीस मार खां' के बाद अक्षय और फराह में भी दूरी बन गई, लेकिन अब दोनों दोस्त फिर करीब आ गए हैं।

अब यह साफ हो चुका है कि राज एन. सिप्पी की 1982 की हिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के फराह खान द्वारा बनाए जा रहे रीमेक में ऋतिक रोशन नहीं होंगे। फराह अब ऋतिक की जगह अपने दोस्त से दुश्मन और फिर दोस्त बन चुके अक्षय कुमार को मौका देने जा रही हैं। फराह और अक्षय इससे पहले 2010 में सुपरफ्लॉप फिल्म 'तीस मार खां' में साथ काम कर चुके हैं। उस वक्त पति शिरीष कुंदर के झगड़े के कारण फराह के शाहरुख खान से संबंधों में दरार आ गई थी। 

'तीस मार खां' (जिसका शीर्षक शाहरुख को ध्यान में रखकर बनाया गया था) अक्षय कुमार के लिए अच्छा अनुभव नहीं रहा। उसके बाद अक्षय और फराह में भी दूरी बन गई, लेकिन अब दोनों दोस्त फिर करीब आ गए हैं। 'सत्ते पे सत्ता' अक्षय की ऑलटाइम फेवरेट मूवी है। अक्षय का बिग बी की फिल्म के रीमेक का यह पहला ही साहसिक प्रयास होगा। 

ऋतिक रोशन 'अग्निपथ' में ऐसा कर चुके हैं। संयोगवश ऋतिक और अक्षय एक ही गगनचुंबी इमारत में रहते हैं। 'सुपर 30' में ऋतिक को अक्षय का ठुकराया रोल मिला था, अब इसका ठीक उलट होने जा रहा है। बॉलीवुड में ऋतिक ने कहो ना प्यार है के जरिए पर्दे पर शुरुआत की थी।

ऋतिक ने काइट्स और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में गाने भी गाए हैं। ऋतिक ने सुजैन खान से 2000 में शादी की थी और फिर 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था। इसके बाद कंगना रनौत के साथ ऋतिक लव अफेयर को लेकर विवाद में रहे थे।

Web Title: Akshay Kumar Replace Hrithik Roshan In Farah Khan next movie Satte Pe Satta

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे