थिएटर में नहीं जा रहे दर्शक, बोले अक्षय- मुझे अपनी फीस 30% से 40% तक कम करनी है, मानी अपनी ये गलती

By अनिल शर्मा | Updated: November 14, 2022 09:48 IST2022-11-14T09:36:40+5:302022-11-14T09:48:55+5:30

अक्षय शनिवार को एचटीएलएस 2022 के समिट में साउथ एक्टर राम चरण के साथ शामिल हुए थे। यहां अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रही हैं, इस सवाल का बेबाकी से जवाब दिया।

Akshay kumar reduce his fees by 30 per to 40 per admit this mistake audience not going to the theatre | थिएटर में नहीं जा रहे दर्शक, बोले अक्षय- मुझे अपनी फीस 30% से 40% तक कम करनी है, मानी अपनी ये गलती

थिएटर में नहीं जा रहे दर्शक, बोले अक्षय- मुझे अपनी फीस 30% से 40% तक कम करनी है, मानी अपनी ये गलती

Highlightsअक्षय शनिवार को एचटीएलएस 2022 के समिट में साउथ एक्टर राम चरण के साथ शामिल हुए थे। अक्षय कुमार ने कहा कि अगर दर्शक थिएटर में नहीं आ रहे हैं तो ये दर्शकों की नहीं हमारी गलती है।''अक्षय कुमार ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री को अपने मौजूदा सिस्टम को खत्म करना होगा ।

नई दिल्लीः पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों के ना चलने, दर्शकों के थिएटर तक ना पहुंचने को लेकर अक्षय कुमार ने फिल्म आउटिंग की लागत घटाने और दर्शकों को थिएटर तक लाने के तरीकों पर जोर दिया। अक्षय ने कहा कि अभिनेता, निर्माता और थिएटरों को इस दिशा में बहुत चीजें करनी चाहिए।

अक्षय ने अपनी फीस तक कम करने की बात कही। उन्होंने कहा, मैं आपको बता दूं कि मैं अपनी फीस 30-40% तक कम करना चाहता हूं। थिएटरों को यह समझने की जरूरत है कि यह मंदी का समय भी है। दर्शकों के पास मनोरंजन पर खर्च करने के लिए सीमित पैसे हैं। इसलिए सब कुछ बदलना होगा। अक्षय ने कहा कि "हमें अपनी फीस, फिल्म बनाने...की लागत हर चीज पर काम करने की जरूरत है।"

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए अक्षय कुमार ने इस बात को माना कि  "फिल्म इंडस्ट्री को अपने मौजूदा सिस्टम को खत्म करना होगा और दोबारा दर्शकों का दिल जीतने के लिए हमें कुछ नया करने की जरूरत है।"

अक्षय शनिवार को एचटीएलएस 2022 के समिट में साउथ एक्टर राम चरण के साथ शामिल हुए थे। यहां अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रही हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कहीं। बकौल अक्षय कुमार, 'चीजें बदल गई हैं। दर्शक कुछ अलग चाहते हैं। हमें बैठकर सोचना चाहिए कि और दर्शकों को वही दें जो वे देखना चाहते हैं। अगर वे नहीं आ रहे हैं तो ये दर्शकों की नहीं हमारी गलती है।''

अक्षय कुमार ने आगे कहा कि हमें अपने बनाए हुए सिस्टम को तोड़ना होगा और फिर से शुरुआत करनी होगी। दर्शकों किस तरह का सिनेमा चाहते हैं उसपर सोचना चाहिए। अभिनेता ने कहा कि मैं पूरी तरह से अलग से शुरुआत करना चाहता हूं और मैंने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है। अक्षय ने माना कि महामारी के दौरान दर्शकों की पसंद तेजी से बदली है।

Web Title: Akshay kumar reduce his fees by 30 per to 40 per admit this mistake audience not going to the theatre

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे