अक्षय कुमार ने इस अंदाज में लिया #10yearchallange, ट्विंकल नहीं इस एक्ट्रेस के साथ इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

By मेघना वर्मा | Updated: January 23, 2019 13:14 IST2019-01-23T13:14:26+5:302019-01-23T13:14:26+5:30

ऑलमोस्ट 9 साल बाद इस कपल ने साथ काम करने को हामी भरी है। अजनबी, कमबख्त इश्क, टशन और बेवफा जैसी फिल्मों के बाद जल्द ही ये दोनों कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज में दिखाई देंगे।

akshay kumar post his photo with Kareena Kapoor Khan for movie good news | अक्षय कुमार ने इस अंदाज में लिया #10yearchallange, ट्विंकल नहीं इस एक्ट्रेस के साथ इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

अक्षय कुमार ने इस अंदाज में लिया #10yearchallange, ट्विंकल नहीं इस एक्ट्रेस के साथ इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा ही कुछ हट के करते हैं। बॉलीवुड में उनकी फिल्में हो या उनका सोशल ट्रेंड को लेने का तरीका दोनों ही हटके होता है। इसी के चलते अक्षय कुमान ने सोशल मीडिया पर चल रहे #10yearchallange पर भी एक फोटो शेयर किया है। बता दें ये फोटो अक्षय ने करीना कपूर खान के साथ शेयर की है। 

करीना कपूर खान के साथ शेयर की तस्वीर

बता दें अक्षय कुमार जल्द ही करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज लेकर बड़ी स्क्रीन पर लौट रहे हैं। इसी को लेकर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने 2009 की फिल्म कमबख्त इश्क की फोटो शेयर की है और दूसरे स्क्रीन पर गुड न्यूज फिल्म से सेट से फोटो को शेयर किया है। शूट के पहले दिन की तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने अपने फैंस को ये तोहफा दिया है। 

लगभग नौ साल बाद एक साथ होगी ऑन स्क्रीन ये जोड़ी

ऑलमोस्ट 9 साल बाद इस कपल ने साथ काम करने को हामी भरी है। अजनबी, कमबख्त इश्क, टशन और बेवफा जैसी फिल्मों के बाद जल्द ही ये दोनों कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज में दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो ये फिल्म 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी। 

आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें करीना कपूर अपनी टीम के साथ मेकअप रूम में दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि ये फोटो गुड न्यूज के सेट से ही है। जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। 
  

English summary :
akshay kumar kareena kapoor khan upcoming movie : A photo shared by bollywood actor akshay kumar goes viral on social social media, in which Kareena Kapoor is appearing in the make-up room with her team. It is being told that these photos are from the Good News (upcoming movie name) set.


Web Title: akshay kumar post his photo with Kareena Kapoor Khan for movie good news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे