जब राजकुमार राव ने कहा- भईया सैनिटरी पैड देना, वीडियो में देखें दुकानदार का कैसा था रिएक्शन

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 4, 2018 16:22 IST2018-02-04T16:18:06+5:302018-02-04T16:22:41+5:30

अक्षय कुमार ने फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन और पीरियड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कैम्पेन चला रहे हैं।

Akshay Kumar PadMan Challenge accept rajkumar rao and anil kapoor viral video | जब राजकुमार राव ने कहा- भईया सैनिटरी पैड देना, वीडियो में देखें दुकानदार का कैसा था रिएक्शन

जब राजकुमार राव ने कहा- भईया सैनिटरी पैड देना, वीडियो में देखें दुकानदार का कैसा था रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन काफी चर्चा में है। अक्षय कुमार ने फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन और पीरियड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कैम्पेन चला रहे हैं। इस कैम्पेन में सिर्फ फिल्म के स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि  आमिर खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर भी शामिल हुए है। पैडमैन फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'पैडमैन चैलेंज' अब राज कुमार राव और अनिल कपूर ने लिया है। 



राजुकमार राव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम दोनों जगह ये वीडियो शेयर की है। जिसमें वह अनिल कपूर के साथ एक एक्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनिल कपूर मेडिकल स्टोर के दुकानदार बने हैं और राजकुमार राव ग्राहक की भूमिका में दिख रहे हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जब राजकुमार राव पैड मांगते हैं तो दुकानदान अनिल कपूर यह कहते हुए दिखते हैं कि अगर आपके जैसा हर मर्द हो जाए तो महिलाओं की जिंदगी कितनी आसान हो जाएगी। 





फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं। बता दें कि अरुणाचलम मुरुगनाथम ने 'पैडमैन चैलेंज' की शुरुआत की है। इसमें लोगों को पैड के साथ अपनी फोटो शेयर करनी है।

Web Title: Akshay Kumar PadMan Challenge accept rajkumar rao and anil kapoor viral video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे