अक्षय कुमार ने चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज, ट्वीट कर कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 22, 2019 02:07 PM2019-04-22T14:07:45+5:302019-04-22T14:07:45+5:30

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के राजनीति में कदम रखने की खबरें आज अचानक उनके एक ट्वीट के बाद उड़ी थी। अब अक्षय ने अब ट्वीट करके लिखा है मैं राजनीति में नहीं आ रहा हूं।

akshay kumar not join any party for election | अक्षय कुमार ने चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज, ट्वीट कर कही ये बात

अक्षय कुमार ने चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज, ट्वीट कर कही ये बात

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के राजनीति में कदम रखने की खबरें आज अचानक उनके एक ट्वीट के बाद उड़ी थी। लेकिन अब खिलाड़ी कुमार ने इस बार को नकार दिया है। 

ट्वीट करके इस खबर को खारिज कर दिया है। अक्षय ने अब ट्वीट करके लिखा है मैं राजनीति में नहीं आ रहा हूं। मेरे पिछले ट्वीट में दिखाए गए सभी हितों के लिए आभारी हूं, लेकिन कुछ गलत अटकलों के  स्पष्ट करता हूं मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।


जानें पूरा मामला

उन्होंने ट्वीट किया है, एक ऐसे क्षेत्र में कदम रखने जा रहा हूं जो इससे पहले कभी नहीं किया। उत्साहित भी हू और थोड़ा नर्वस भी। आपको अपडेट देता रहूंगा। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनका ट्वीट इस तरफ इशारा कर रहा है कि वह लोकसभा चुनाव में राजनीति में कदम रख सकते हैं। वह बीजेपी की टिकट से  मैदान में उतर सकते हैं।

दूसरी तरफ अक्षय का करियर पीक पर चल रहा है ऐसे में उनका ये ट्वीट फिल्मी भी कहा जा सकता है। हो सकता है किसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर उन्होंने से ट्वीट किया हो लेकिन फिलहाल कयास का दौर जारी है। 

वहीं, बहुत दिनों से खबर है कि गुरदासपुर से अभिनेता सनी देयोल को बीजेपी टिकट दे सकती है। हाल ही में सनी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले भी थे। जिसके बाद कयास भी तेज हो गए थे। हालांकि इस बात पर कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। 
 

Web Title: akshay kumar not join any party for election