जैसलमेर में ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार और कृति सैनन मचाएंगे धमाल, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 6, 2021 14:56 IST2021-01-06T14:54:53+5:302021-01-06T14:56:17+5:30

निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिल्म के कलाकारों एवं अन्य सहयोगियों के साथ अपनी आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले सप्ताह शहर पहुंचे। फिल्म में कृति सैनन, पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी भी हैं

Akshay Kumar Kriti Sanon starrer 'Bachchan Pandey' goes on floors in Jaisalmer see video | जैसलमेर में ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार और कृति सैनन मचाएंगे धमाल, देखें वीडियो

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग शुरू हो गयी। (file photo)

Highlightsसुफियान नाडियाडवाला बच्चन पांडे के क्लैपबोर्ड को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। नाडियाडवाला ने महाआरती के दौरान नारियल फोड़ कर की।‘बच्चन पांडे’ का निर्देशन ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक फरहाद शामजी कर रहे हैं।

जैसलमेरः अक्षय कुमार ने आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म ‘‘बच्चन पांडे’’ की शूटिंग बुधवार को जैसलमेर में शुरू हो गयी। 

निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिल्म के कलाकारों एवं अन्य सहयोगियों के साथ अपनी आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले सप्ताह शहर पहुंचे। फिल्म में कृति सैनन, पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी भी हैं।

साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान खान नाडियाडवाला और सुफियान नाडियाडवाला बच्चन पांडे के क्लैपबोर्ड को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। उधर, नाडियाडवाला ने महाआरती के दौरान नारियल फोड़ कर की।

‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘मुहुर्त शॉट के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग शुरू हो गयी।’’ ‘बच्चन पांडे’ का निर्देशन ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक फरहाद शामजी कर रहे हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार एक ऐसे गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं जो अभिनेता बनना चाहता है। कृति सैनन फिल्म में पत्रकार बनी हैं जो निर्देशक बनना चाहती हैं और अरशद वारसी एक संघर्षरत अभिनेता बने हैं। फिल्मकारों ने फिल्म के अन्य कलाकारों की घोषणा नहीं की है। ‘बच्चन पांडे’ इस साल रिलीज होने वाली है।

बच्चन पांडे में पंकज त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर, सहर्ष कुमार शुक्ला और अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे पहले बच्चन पांडे के बारे में बात करते हुए, जैकलीन ने एक बयान में कहा था, "मैं फरवरी में बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू करूंगी। अक्षय के साथ आपको अभिनय, कॉमेडी और फिटनेस के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

फिल्म में कृति ( सानोन), जो इस तरह के शांत व्यक्ति हैं। मैं सेट पर एक प्रेमिका के लिए खुश हूं (हंसते हुए!)। " कथानक के बारे में बात करते हुए, अक्षय फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हैं, जबकि कृति एक पत्रकार की भूमिका निभाती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब दोनों पात्र मिलते हैं और सिनेमा के लिए अपने सामान्य जुनून की खोज करते हैं। 

Web Title: Akshay Kumar Kriti Sanon starrer 'Bachchan Pandey' goes on floors in Jaisalmer see video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे