Dhoom 4: धूम 4 में नजर आएगा बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, नाम जानकर फैंस हो जाएंगे खुश
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 4, 2020 16:38 IST2020-02-04T16:37:49+5:302020-02-04T16:38:04+5:30
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर आई है, 'लक्ष्मी बम', 'पृथ्वी राज' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों के बाद अब अक्षय कुमार 'धूम 4' में भी नजर आ सकते हैं

Dhoom 4: धूम 4 में नजर आएगा बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, नाम जानकर फैंस हो जाएंगे खुश
एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अक्षय लक्ष्मी बम, पृथ्वी राज, बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अब अक्षय के फैंस के लिए एक खुशखबरी ये है कि वह अब एक नई फिल्म में नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार धूम 4 में नजर आ सकते हैं।
अतुल मोहन ने अक्षय कुमार के फैंस को ये खुशखबरी देते हुए बताया है कि धूम के लिए किसी और को नहीं बल्कि अक्षय कुमार को साइन कर लिया गया है। हालांकि इस बात की किसी भी तरह से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ये बात अलग है ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गया है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'धूम 4' (Dhoom 4) को लेकर अतुल मोहन ने लिखा, "एक सूत्र ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार धूम 4 के लिए तय किए गए हैं। इसकी आधिकारिक सूचना का इंतजार करते हैं। फैंस के लिए काफी बड़ी खबर कही जा सकती है।
A highly placed source has revealed that #AkshayKumar has been confirmed for #Dhoom4 🏍️. Let's wait for official announcement soon.
— Atul Mohan (@atulmohanhere) February 3, 2020
इससे पहले अक्षय कुमार की एक और फिल्म अतरंगी रे की घोषणा की गई थी। जिसमें वह एक्ट्रेस सारा अली खान धनुष के साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म आनंद एल राय डायरेक्ट करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द की सूर्यवंशी फिल्म में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल 27 मार्च को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।