अक्षय कुमार को इस एक्ट्रेस से मिला नायाब बर्थडे गिफ्ट, जताया यूं आभार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 12, 2019 08:34 IST2019-09-12T08:34:28+5:302019-09-12T08:34:28+5:30

akshay kumar got best birthday gift from juhi chawla | अक्षय कुमार को इस एक्ट्रेस से मिला नायाब बर्थडे गिफ्ट, जताया यूं आभार

अक्षय कुमार को इस एक्ट्रेस से मिला नायाब बर्थडे गिफ्ट, जताया यूं आभार

Highlightsअक्षय कुमार ने हाल ही में अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.इस मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'पृथ्वी राज' का ऐलान कर फैंस को तोहफा दिया.

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'पृथ्वी राज' का ऐलान कर फैंस को तोहफा दिया. दूसरी ओर, अक्षय को भी ढेर सारी बधाइयां और तोहफे मिले. इन सबमें नायाब तोहफा एक्ट्रेस जूही चावला ने दिया है.

जूही ने अक्षय के जन्मदिन पर 100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. जूही ने ट्वीट किया, ''अक्षय कुमार का जन्मदिन मनाने के लिए हम 100 पेड़ लगाने का संकल्प लेते हैं. जन्मदिन की बधाई हो.'' जूही के इस तोहफे से अक्षय बहुत खुश हुए. उन्होंने एक्ट्रेस को थैंक्स कहते हुए ट्वीट किया, ''यह वास्तव में सबसे अच्छा उपहार हो सकता है, जो एक दोस्त दूसरे दोस्त को दे सकता है.

किसी एक लक्ष्य को पाने के लिए आपका यह समर्पण देखकर मैं काफी प्रभावित हूं. सद्गुरू और कावेरी कॉलिंग की इस पहल का धन्यवाद, क्योंकि इसकी बदौलत ही मैं इस अच्छे काम में भागीदार बन पाया हूं.''

Web Title: akshay kumar got best birthday gift from juhi chawla

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे