अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता, अभिनेता ने प्रमाणपत्र की शेयर की तस्वीर
By अनिल शर्मा | Updated: August 15, 2023 14:11 IST2023-08-15T14:08:34+5:302023-08-15T14:11:32+5:30
मालूम हो कि 2019 में एक कार्यक्र के एक सत्र के दौरान अक्षय ने वादा किया था कि वह जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे। अक्षय कुमार से उस दौरान उनके कनाडाई होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा था कि “कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं। मैं पूरी तरह से भारतीय हूं।

अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता, अभिनेता ने प्रमाणपत्र की शेयर की तस्वीर
मुंबीः अभिनता अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक बन गए हैं। उन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त कर ली है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी। और इसको लेकर अक्सर वे एक वर्ग के निशाने पर रहते थे।
अक्षय द्वारा शेयर की गई प्रमाणपत्र की तस्वीर में उनका नाम अक्षय हरिओम भाटिया लिखा हुआ है। उन्होंने इसे ट्वीट करते हुए लिखा, ''दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद।'' वहीं अक्षय को भारतीय नागरिकता मिलने पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Dil aur citizenship, dono Hindustani.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2023
Happy Independence Day!
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/DLH0DtbGxk
मालूम हो कि 2019 में एक कार्यक्र के एक सत्र के दौरान अक्षय ने वादा किया था कि वह जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे। अक्षय कुमार से उस दौरान उनके कनाडाई होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा था कि “कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं। मैं पूरी तरह से भारतीय हूं। मैं पिछले नौ साल से यहां हूं, जब मुझे पासपोर्ट मिला था। और मैं इस कारण में नहीं जाना चाहता कि क्यों, क्या हुआ, मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, ब्ला ब्ला ब्ला, चलो वो ठीक है।''
एक दूसरे कार्यक्रम में इसपर अपडेट देते हुए अक्षय ने कहा था कि “हां, मैंने यह 2019 में कहा था, मैंने इसके लिए आवेदन किया था। फिर उसके बाद महामारी आ गई। सब कुछ बंद हो गया था। मेरा त्याग पत्र यहाँ है और बहुत जल्द मेरा पूरा पासपोर्ट आ जाएगा।"