बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लेकिन इसी बीच अक्षय ने अपनी दरियादिली दिखाई है और फोनी में फंसे लोगों की मदद के लिए एक्टर ने 1 करोड़ रुपये दान दिए हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार अक्षय कुमार ने फोनी तूफान पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपए दान किए हैं। एक्टर ने आगे बढ़ते हुए उड़ीसा में आए तूफान फोनी के तीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहतकोष में एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक मोहर नहीं लगी है कि खिलाड़ी कुमार ने ये मदद की है कि नहीं।
चेन्नई बाढ़ में दान कर चुके हैं
साल 2015 में अक्षय कुमार ने चेन्नई में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए भी 1 करोड़ की राहत दी थी। उस वक्त भी एक्टर ने मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिए ही रुपये दान किए थे।
वहीं, अक्षय कुमार ने पुलवामा हमले में शहीदों के घरवालों को पैसे दान कर चुके हैं। पुलवामा हमले में शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली थी।