अपनी फीस से 30 करोड़ कम करने की खबर को अक्षय कुमार ने बताया फेक, कहा- सुबह उठते ही ऐसी खबर आए तो...
By अनिल शर्मा | Updated: June 14, 2021 17:35 IST2021-06-14T17:21:58+5:302021-06-14T17:35:41+5:30
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम और सूर्यवंशी को लेकर काफी चर्चा में है। बेलबॉटम सिनेमाघरों में 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज टल गई।

अपनी फीस से 30 करोड़ कम करने की खबर को अक्षय कुमार ने बताया फेक, कहा- सुबह उठते ही ऐसी खबर आए तो...
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने उस खबर पर हैरानी जताई है जिसमें ये दावा किया गया था उन्होंने अपनी फीस में से 30 करोड़ की कटौती की है। गौरतलब है कि एक न्यूज पोर्टल ने ये दावा किया था कि अक्षय कुमार ने बेल बॉटम फिल्म के लिए फीस से 30 करोड़ रुपए कम किए हैं।
खबर की लिंक को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, सुबह उठते ही इस तरह के फर्जी खबरें सामने आए हैं तो कैसा लगता है। इस फिल्म को वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। वाशु ने भी इस खबर को फेक बताया है। उन्होंने ट्वीट किया - इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा थी कि अक्षय कुमार ने बेलबॉटम फिल्म के लिए 117 करोड़ रुपये फीस ली है। एक न्यूज पोर्टल ने इसको लेकर खबर प्रकाशित की और लिखा कि अक्षय ने फिल्म के बजट में इजाफा होने और रिलीज को लेकर अनिश्चतता के चलते प्रोड्यूसर्स की गुजारिश पर अपनी फीस 30 करोड़ रुपये कम कर दी।
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम और सूर्यवंशी को लेकर काफी चर्चा में है। बेलबॉटम सिनेमाघरों में 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज टल गई। फिल्म के निर्माता इसको ओटीटी पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं। वहीं सूर्यवंशी भी लॉकडाउन के चलते अधर में लटकी हुई है।
