VIDEO: बेल बॉटम के रिलीज से पहले अब अक्षय कुमार ने किया ये कारनामा, वीडियो हुआ वायरल
By अनिल शर्मा | Updated: August 14, 2021 14:06 IST2021-08-14T13:41:47+5:302021-08-14T14:06:31+5:30
बेल बॉटम में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका अदा की है। वहीं उनके साथ वाणी कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। वहीं इस बीच अक्षय कुमार ने फिल्म के रिलीज से पहले एक प्रोमो जारी किया है...

VIDEO: बेल बॉटम के रिलीज से पहले अब अक्षय कुमार ने किया ये कारनामा, वीडियो हुआ वायरल
मुंबईः अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) सिनेमाघरों के खुलने के साथ ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म इसी साल मार्च में आने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। हालांकि जैसे ही सिनेमाघरों को खोलने का आदेश जारी हुआ, वैसे ही फिल्म के प्रदर्शन की तैयारी हो गई।
फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका अदा की है। वहीं उनके साथ वाणी कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। वहीं इस बीच अक्षय कुमार ने फिल्म के रिलीज से पहले एक प्रोमो जारी किया है जिसमें वह अपने नाम के अनुसार ही कारनामा करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार एक गिरते विमान को हादसे से बचाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बेल बॉटम में अक्षय कुमार हाईजैक हुए विमान को सुरक्षित बचाने के मिशन को पूरा करते दिखाई देते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में भी अक्षय कुमार एक विमान को सुरक्षित बचा लेते हैं जो हवा में लड़खड़ाते हुए जमीन पर आ गिरता है। अक्षय कुमार वीडियो में पूरी तरह से फिल्मी पोशाक में दिखते हैं। खिलाड़ी कुमार द्वारा विमान बचाने के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गौरतलब है कि इसी गुरुवार को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म की अग्रिम टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। इस बिग बजट की फिल्म के रिलीज होने का दर्शक और डिस्ट्रीब्यूटर्स भी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।