पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच छाया अक्षय कुमार का ट्वीट, जानें क्या है माजरा?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 22, 2018 16:11 IST2018-05-22T16:11:20+5:302018-05-22T16:11:20+5:30

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार आज एक ट्वीट के कारण छाए हुए हैं।

akshay Kumar deletes old tweet on ‘cleaning up bicycles’ to counter rising fuel prices | पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच छाया अक्षय कुमार का ट्वीट, जानें क्या है माजरा?

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच छाया अक्षय कुमार का ट्वीट, जानें क्या है माजरा?

मुंबई, 22 मई: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार आज एक ट्वीट के कारण छाए हुए हैं। दरअसल पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर इन दिनों सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रही सरकार के बीच अचानक से अक्षय कुमार का एक ट्वीट वायरल होने लगा। जिसके कारण वह जमकर ट्रोल भी हुए। 

 अक्षय कुमार ने करीब 6 साल पहले 27 फरवरी 2012 के दिन पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा था। उस वक्त केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी। अक्षय ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला था, लेकिन अब उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया है। जिसके कारण उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी नेताओं को अपने वादे याद दिला रहे हैं, दूसरी तरफ अक्षय कुमार के भी एक पुराने ट्वीट पर लोगों की नजर पड़ गई, 2012 में किए गए इस ट्वीट में अक्षय बढ़ती कीमतों पर तंज कसते हुए साइकिल की सवारी करने की बात कर रहे हैं। 




एक यूजर ने साल 2012 के अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनसे साइकिल मांगी थी, लेकिन कुछ वक्त बाद अक्षय का वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

s" charset="utf-8">

अक्षय ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘दोस्तों मुझे लगता है कि अब अपनी साइकिल साफ करके उसे रोड पर चलाने का वक्त आ गया है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही एक बार फिर पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।’ 

Web Title: akshay Kumar deletes old tweet on ‘cleaning up bicycles’ to counter rising fuel prices

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे