अतरंगी रे में अक्षय कुमार को होगा बेहद स्पेशल रोल, फिल्म के लिए ले रहे हैं इतने करोड़ की बड़ी रकम
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2020 12:28 IST2020-07-24T12:28:22+5:302020-07-24T12:28:22+5:30
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उन सितारों में से हैं, जो फिल्मों के लिए मोटी रकम लेते हैं, इसी से जुड़ी उनकी एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है

अतरंगी रे लिए अक्षय ले रहे तगड़ी फीस (इंस्टाग्राम फोटो)
अक्षय कुमार आज के समय में बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर हैं। अक्षय की हर फिल्म पर्दे पर कमाल कर रही है। अक्षय हर साल एक से एक नायाब फिल्में भी फैंस के लिए ला रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी नई फिल्म अतरंगी रे का ऐलान किया था। अक्षय ने फिल्म की स्टारकास्ट के साथ की फोटो भी शेयर की थी।
फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में स्पेशल रोल के लिए अक्षय कुमार ने 27 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। पिंकविला में छपी खबर के अनुसार, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दो हफ्तों के शेड्यूल के लिए 27 करोड़ रुपये लिए हैं। इस फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और साउथ स्टार धनुष (Dhanush) दिखाई देंगे।
वहीं, खबर के अनुसार पहले इस फिल्म के ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था लेकिन बात नहीं बनी था इसके बाद फिल्म अक्षय को ऑफर की गई थी। अक्षय इन दिनों अपने घर पर समय बिता रहे हैं।साथ ही वो कोरोना वायरस को लेकर लगातार जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। एक्टर कभी अपने वीडियो के जरिए तो कभी ट्वीट के जरिए लोगों को इससे सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं।
