Bell Bottom में अक्षय कुमार के साथ पहली बार दिखेगी यह एक्ट्रेस, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 15, 2020 09:14 IST2020-01-15T09:14:56+5:302020-01-15T09:14:56+5:30
अक्षय कुमार ने पिछले साल अपनी नई फ़िल्म बेल बॉटम का एलान किया था। यह एक पीरियड फ़िल्म है, जिसमें अक्षय एक जासूस के रोल में दिखेंगे।

Bell Bottom में अक्षय कुमार के साथ पहली बार दिखेगी यह एक्ट्रेस, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' हिट हो गई और 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग पूरी हो गई. ऐसे में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'बेल बॉटम' की घोषणा कर दी. इस फिल्म में अक्षय के साथ पहली बार मृणाल ठाकुर लीडिंग लेडी के रूप में नजर आएंगी.
'बेल बॉटम' एक पीरियड फिल्म है, जिसमें अक्षय एक जासूस के रोल में दिखेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक निखिल आडवाणी अदाकारा मृणाल ठाकुर को अपनी फिल्म में साइन करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने 'बाटला हाउस' में भी काम किया था.
निखिल आडवाणी को लगता है कि मृणाल काफी टैलेंटेड हंै और वह 'बेल बॉटम' के लिए एकदम फिट हैं. हालांकि अभी सब कुछ बातचीत के दौर में है लेकिन माना जा रहा है कि मृणाल फाइनल हो सकती हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो मृणाल इस फिल्म में अक्षय की लव-इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी. उनका किरदार केवल प्रेमिका का नहीं होगा, बल्कि इसमें अलग-अलग शेड्स होंगे. बता दें कि इस साल मृणाल शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में भी काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है.
जल्द ही वह फिल्म 'तूफान' में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी. मृणाल को हाल ही में 'घोस्ट सीरीज' की एक कहानी में देखा जा चुका है, जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था.