अक्षय कुमार ने अनाउंस की अगली फिल्म 'दुर्गावती', इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 30, 2019 13:23 IST2019-11-30T13:23:17+5:302019-11-30T13:23:17+5:30

अक्षय कुमार एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर रहे हैं। अक्षय बैक टू बैक कई फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं। अब अक्षय ने एक नई फिल्म की घोषणा कर दी है।

akshay kumar announces durgavati with bhumi pednekar | अक्षय कुमार ने अनाउंस की अगली फिल्म 'दुर्गावती', इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

अक्षय कुमार ने अनाउंस की अगली फिल्म 'दुर्गावती', इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

Highlights इस साल अक्षय कुमार केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं। ये सभी फिल्में पर्दे पर धमाल मचा चुकी हैं।

 इस साल अक्षय कुमार केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं।  ये सभी फिल्में पर्दे पर धमाल मचा चुकी हैं। अब उनकी अगली फिल्म गुड न्यूज इसी साल पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अक्षय इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अक्षय ने इस बात का खुलासा किया है। पोस्ट करते हुए अक्षय ने दुर्गावती फिल्म की घोषणा की है। जिसमें एक्ट्रेस के तौर पर भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आ रही हैं।

अक्षय कुमार ने एक दिलचस्प फोटो के साथ फिल्म के बारे में फैंस को बताया है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा फिल्म के प्रड्यूसर, डायरेक्टर प्लाकार्ड लिए खड़े हैं। खास बात ये है कि दुर्गावती को जी. अशोक डायरेक्टर कर रहे हैं। साथ ही भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

भूमि पेडनेकर ने भी इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है और बताया है कि वह इस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि भूमि इस समय अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नजर आने वाली हैं।
 

Web Title: akshay kumar announces durgavati with bhumi pednekar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे