मुंबई, 7 सितम्बर: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म '2. 0' का दो नए पोस्टर आज रिलीज हो गया है। 29 नवम्बर को रिलीज हो रही इस फिल्म का टीज़र रिलीज 13 सितम्बर को रिलीज होगा। ‘2.0’ में पहली बार अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 2010 में आई फिल्म ‘एंथिरन’ (रोबोट) की सीक्वल है, जिसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं।
फिल्म ‘2.0’ में अभिनेत्री एमी जैक्सन भी सपोर्टिंग रोल में हैं। फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने संगीत दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक '2.0′ सबसे महंगी भारतीय फिल्म है और रिलीज में देरी के कारण इसका खर्च बढ़ता जा रहा है।
साइंस-फिक्शन पर बेस्ड इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं इस फिल्म में अक्षय 'क्रो मैन' की भूमिका में दिखेंगे। जो कि इस फिल्म में विलेन है। उनके किरदार का नाम डॉ. रिचर्ड्स है। फिल्म 2.0 शंकर के निर्देशन में बन रही है।