लोकसभा चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे अभय खन्ना, पंजाब की इस खास सीट से उतर सकते हैं मैदान में!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 15, 2019 11:47 IST2019-03-15T11:47:13+5:302019-03-15T11:47:13+5:30

गुरदासपुर की सीट बीजेपी के लिए बेहद खास हुआ करती थी। यहां से एक्टर विनोद खन्ना सांसद थे, उनके निधन के बाद ये बीजपी के हाथ से निकल गई है। लेकिन अब उनके बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।

akshay khanna to be a new face of bjp in punjab in loksabha election | लोकसभा चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे अभय खन्ना, पंजाब की इस खास सीट से उतर सकते हैं मैदान में!

लोकसभा चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे अभय खन्ना, पंजाब की इस खास सीट से उतर सकते हैं मैदान में!

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 7 चरणों में होनें वालों चुनावों का ऐलान 23 मई को हो जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और बाकी सभी पार्टियां जीत के लिए हर एक दम भरती नजर आ रही हैं। बीजेपी ने अभी तक अपने  उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन एक खास सीट को लेकर खबरें जोरों पर हैं , वह है गुरदासपुर की सीट।

गुरदासपुर की सीट बीजेपी के लिए बेहद खास हुआ करती थी। यहां से एक्टर विनोद खन्ना सांसद थे, उनके निधन के बाद ये बीजपी के हाथ से निकल गई है। लेकिन अब उनके बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।  बीजेपी उन्‍हें विनोद खन्‍ना की ही परंपरागत सीट गुरुदासपुर से उतारने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि अक्षय खन्‍ना गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ को चुनौती दे सकते हैं।

वहीं, विनोद की पत्नी कविता चाहती हैं कि वह सीट से चुनाल लड़ें लेकिन पार्टी अक्षय को टिकट देने के मूड में नजर आ रही है।  कहा जा रहा है कि अक्षय से बीजेपी की ओर से इसको लेकर बातचीत भी की जा रही है। 

हालांकि अभी तक एक्टर की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन एक बात साफ है कि अगर अक्षय पिता की सीट से मैदान में उतरते हैं तो उनको विजय जरुर हासिल होगी। अभी तक इस पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है कि वह गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे कि नहीं। 

सनी दओल अमृतसर से

 खबर के अनुसार सनी  देओल पंजाब के अमृतसर से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी लगातार सनी के संपर्क में है ताकि वह मैदान में उतर सकें। हालांकि सनी की तरफ से भी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Web Title: akshay khanna to be a new face of bjp in punjab in loksabha election