बंगाल हिंसा पर बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- बंगाल, गुजरात नहीं है...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 16, 2019 16:20 IST2019-05-16T16:20:20+5:302019-05-16T16:20:20+5:30
ममता बनर्जी के रिएक्शन के बाद एजाज खान ने अपनी बात रखी है। बिग बॉस में नजर आ चुके एजाज खान ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर रिएक्शन दिया है।

बंगाल हिंसा पर बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- बंगाल, गुजरात नहीं है...
एजाज खान ने पश्चिम बंगाल में हुी हिंसा पर अपनी राय व्यक्त की है। एक्टर ने अमित शाह के रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है।
ममता बनर्जी के रिएक्शन के बाद एजाज ने अपनी बात रखी है। बिग बॉस में नजर आ चुके एजाज खान ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर रिएक्शन दिया है।
बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने ट्वीट करके लिखा है कि 'बंगाल, गुजरात नहीं है ....!!!!' इस तरह एजाज खान का इशारा पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की तरफ है, जिसमें बांग्ला लेखक एवं दार्शनिक ईश्वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
बंगाल, गुजरात नहीं है ....!!!! @MamataOfficial#BengalBurning#BengalRejectsBJP
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) May 15, 2019
ऐसा पहली बार नहीं है कि एजाज ने सोशल मीडिया पर किसी बात पर अपनी राय रखी हो एक्टर राजनीति और सामाजिक हर एक मुद्दे पर अपनी राय वक्त करते रहते हैं। एजाज खान 'रक्त चरित्र', 'अल्लाह के बंदे' और तेलुगू फिल्म 'टेम्पर' में काम कर चुके हैं।