एजाज खान को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत, आपत्तीजनक वीडियो बनाने के मामले में हुई थी शिकायत दर्ज

By मेघना वर्मा | Updated: July 20, 2019 17:23 IST2019-07-20T17:23:17+5:302019-07-20T17:23:17+5:30

एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एजाज खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। पायल ने अहमदाबाद में एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है।

Ajaz Khan sent to 14-days police custody | एजाज खान को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत, आपत्तीजनक वीडियो बनाने के मामले में हुई थी शिकायत दर्ज

एजाज खान को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत, आपत्तीजनक वीडियो बनाने के मामले में हुई थी शिकायत दर्ज

एजाज खान की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। टिक टॉक वाले मुद्दे पर बनाए हुए वीडियो में उन्हें पुलिस ने अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया है। एक्टर को सिटी साइबर क्राइण पुलिस ने आपत्तीजनक वीडियो को बनाने के लिए गिरफ्तार किया है। 

एजाज खान के पोस्ट किए हुए वीडियो में अलग-अलग धर्म के लोगों पर कमेंट किया था। एजाज ने कम्युनल टिक टॉक वीडियो शेयर किया था। कुछ दिनों पहले एजाज खान टिक टॉक पर बैन लगाने के लिए भड़कते हुए भी दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था।


 बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान के वकील ने इस आधार पर पुलिस हिरासत का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि गिरफ्तारी से पहले प्रारंभिक जांच की गई थी। हालांकि, पुलिस ने कहा कि हिरासत की आवश्यकता थी इसलिए एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा।

पायल रोहतगी ने भी दायर किया है केस

एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एजाज खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। पायल ने अहमदाबाद में एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है। उन्होंने एजाज पर एक आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। जिसमें अलग-अलग धर्म के अलग-अलग लोगों पर तंज कसते दिख रहे हैं। वहीं इससे पहले मुंबई पुलिस ने ऐजाज को एक अलग केस के लिए गिरफ्तार किया हुआ है। 

पायल ने बताया कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है इसीलिए शिकायत दर्ज करवाई है। पायल ने ऐजाज खान पर आरोप लागाय है कि वो उन्हें राजनीतिक और धार्मिक आस्थाओं पर निशाना साधते हुए एक वीडियो बनाया है। वहीं इस बात को पुलिस वालों ने भी कंफर्म किया है। 

Web Title: Ajaz Khan sent to 14-days police custody

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे