'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन का फर्स्ट लुक आया सामने, अभिनेता ने कहा, अपनी पहचान से चार चांद लगाने आ रहे हैं हम

By रुस्तम राणा | Updated: February 3, 2022 15:00 IST2022-02-03T14:53:57+5:302022-02-03T15:00:24+5:30

फिल्म के पोस्टर को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम में भी शेयर करते हुए लिखा, अपनी पहचान से चार चांद लगाने आ रहे हैं हम।

Ajay Devgn's first look from Gangubai Kathiawadi out now, see poster | 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन का फर्स्ट लुक आया सामने, अभिनेता ने कहा, अपनी पहचान से चार चांद लगाने आ रहे हैं हम

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन का फर्स्ट लुक आया सामने, अभिनेता ने कहा, अपनी पहचान से चार चांद लगाने आ रहे हैं हम

Highlightsफिल्म का ट्रेलर कल शुक्रवार को होगा रिलीजफिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

मुंबई: भंसाली प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में 'सिंघम' फेम अजय देवगन का पहला लुक रिवील किया गया है। उनके लुक को भंसाली प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में रिलीज किया है। साथ ही भंसाली प्रोडक्शन में कैप्शन में लिखा है- आ रहे हैं कल ट्रेलर के साथ।

फिल्म के ट्रेलर से एक दिन पहले जारी किए गए पोस्टर में अजय देवगन बेहद अलग अंदाज में दिखाई दे रहा है। वे पोस्टर में अपने सिर पर टोपी, आंखों में काला चश्मा, व्हाइट पैंट-शर्ट और हल्के रंग का ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं। इस लुक में वह काफी इंटेंस लुक में सलाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
फिल्म के पोस्टर को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम में भी शेयर करते हुए लिखा, अपनी पहचान से चार चांद लगाने आ रहे हैं हम। वहीं उनके लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए, रणवीर सिंह ने पोस्ट पर टिप्पणी की, "पावर।" वहीं एक प्रशंसक ने कहा, "इंतजार नहीं कर सकता", जबकि दूसरे ने कहा, "अब इस फिल्म के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।"

अजय दो दशक से अधिक समय के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ एकजुट हुए। दोनों ने आखिरी बार 1999 में हम दिल दे चुके सनम में साथ काम किया था। अजय ने पिछले साल फरवरी में गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग शुरू की थी। 

इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य किरदान में नजर आएंगी। गंगूबाई काठियावाड़ी ने 1960 के दशक से एक वेश्यालय के मालिक की मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट को अभिनीत किया। यह कामठीपुरा पर शासन करने वाली गंगूबाई के एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है। 

यह फिल्म एस हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर कल, 4 फरवरी, शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा, जबकि फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Web Title: Ajay Devgn's first look from Gangubai Kathiawadi out now, see poster

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे