अजय देवगन बनाएंगे हॉरर फिल्मों के जनक 'रामसे ब्रदर्स' की बायोपिक, सातों भाइयों के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार किए हासिल

By भाषा | Updated: November 7, 2019 16:45 IST2019-11-07T16:45:51+5:302019-11-07T16:45:51+5:30

रामसे ब्रदर्स ‘‘पुरानी हवेली”, “दो गज जमीन के नीचे”, “वीराना” और “बंद दरवाजा’’ जैसी फिल्में बनाकर मशहूर हुए थे। हॉरर और इरोटिका के अपने अनोखे मिश्रण के चलते ये फिल्में बहुत लोकप्रिय हुईं।

Ajay Devgn will make the biopic of the Ramsay Brothers | अजय देवगन बनाएंगे हॉरर फिल्मों के जनक 'रामसे ब्रदर्स' की बायोपिक, सातों भाइयों के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार किए हासिल

अजय देवगन बनाएंगे हॉरर फिल्मों के जनक 'रामसे ब्रदर्स' की बायोपिक, सातों भाइयों के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार किए हासिल

भारतीय सिनेमा जगत में 1970-80 के दशक में कम बजट की हॉरर फिल्मों का दौर लाकर क्रांति करने वाले रामसे ब्रदर्स के जीवन पर बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन बायोपिक बनाने जा रहे हैं। देवगन और प्रीति सिन्हा ने इन सातों भाइयों के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार हासिल किए हैं‍।

रितेश शाह ने “द रामसे बायोपिक” के शीर्षक से इसे लिखा है। रामसे ब्रदर्स ‘‘पुरानी हवेली”, “दो गज जमीन के नीचे”, “वीराना” और “बंद दरवाजा’’ जैसी फिल्में बनाकर मशहूर हुए थे। हॉरर और इरोटिका के अपने अनोखे मिश्रण के चलते ये फिल्में बहुत लोकप्रिय हुईं।

सिन्हा ने एक बयान में कहा, “स्वर्गीय तुलसी रामसे और श्याम रामसे के परिवार ने हमें बायोपिक अधिकार देकर हम पर भरोसा किया है। अजय और मैं रामसे परिवार की तीन पीढ़ियों की मेहनत, जुनून और सफलता की आकर्षक यात्रा को पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”

Web Title: Ajay Devgn will make the biopic of the Ramsay Brothers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे