अजय देवगन ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर, छा गए नाना पाटेकर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 30, 2017 09:16 IST2017-12-29T16:25:40+5:302017-12-30T09:16:19+5:30

अभिनेता नाना पाटेकर एक आम आदमी के रूप में तूफानी रात में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं।

Ajay Devgn ventures into regional cinema with Viacom18 Motion Pictures’ first Marathi film Aapla Manus | अजय देवगन ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर, छा गए नाना पाटेकर

अजय देवगन ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर, छा गए नाना पाटेकर

अभिनेता अजय देवगन ने शुक्रवार को अपनी मराठी फिल्म 'आपला मानुष' का पहला लुक जारी किया है। इसमें अभिनेता नाना पाटेकर एक आम आदमी के रूप में तूफानी रात में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। सतीश राजवाड़े निर्देशित इस फिल्म में सुमीत राघवन और इरावती हर्षे भी हैं। 


अजय ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, और यह रहा हमारी मराठी फिल्म 'आपला मानुष' का पहला लुक। नाना पाटेकर, सतीश राजवाड़े, सुमीत राघवन, इरावती हर्षे, सुधांशु वत्स।

अजय अपनी पहली मराठी फिल्म को लेकर कहा है इतने सालों में मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने मुझे हमेशा प्रशंसकों को और ज्यादा देने के लिए प्रेरित किया है। बतौर निर्माता 'आपला मानुष' महाराष्ट्र के लोगों के प्रति आभार जताने के लिए मेरा पहला प्रयास है और मैं उम्मीद करता हूं कि इसे सभी सराहेंगे।"

इस फिल्म से वायकॉम18 भी मराठी फिल्मों में आगाज कर रहा है।  वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) अजीत अंधारे ने कहा, "हमने पिछले कुछ सालों में मराठी फिल्म उद्योग में बड़े पैमाने पर दर्शक वर्ग को उभरते देखा हैं, यह सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के मामले में ही नहीं बल्कि विभिन्न विधाओं के मामले में भी है। फिल्म 'आपला मानुष' अगले साल नौ फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है।

Web Title: Ajay Devgn ventures into regional cinema with Viacom18 Motion Pictures’ first Marathi film Aapla Manus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे