कोरोना वायरस के कहर के बीच अजय देवगन के फैंस के लिए आई खुशखबरी!, जानिए क्या है
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 23, 2020 16:14 IST2020-03-23T16:14:32+5:302020-03-23T16:14:32+5:30
अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। अजय देवगन अक्सर एंग्री लुक वाली फिल्में करते हैं।

फाइल फोटो
कोरोना वायरस का खतरा भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोगों की लापरवाही देखकर प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने लोगों लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी इससे बचाव करने के लिए खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। ऐसे में फिल्मों पर रोक लगने से सिनेमा को काफी नुकसान हो रहा है।
इसी बीच अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। अजय देवगन अक्सर एंग्री लुक वाली फिल्में करते हैं। साथ ही एक्टर एक्शन अवतार के लिए पहचाने जाते हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने फैंस को हंसाने का फैसला कर दिया है।अब अजय ने एक और फिल्म साइन कर ली है।
हाल ही में अजय देवगन, डायरेक्टर इंद्र कुमार की एक मस्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल में नजर आए थे। इस फिल्म ने पर्दे पर अच्छी कमाई की है। अब खबरों की मानें तो इंद्र और अजय ने एक बार फिर से हाथ मिला लिया है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन और इंद्र कुमार ने अगली कॉमेडी फिल्म का ऐलान किया है इस फिल्म का नाम ‘थैंक गॉड’ है।इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। इंद्र कुमार इस फिल्म पर कई सालों से काम कर रहे थे। खबर के अनुसार फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी शूटिंग को टाल दिया गया है।
वहीं अब ये फिल्म 2021 की शुरूआत में ही रिलीज हो पाएगी। लॉक डाउन के कारण से कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई है। अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' जैसी फिल्मों की रिलीज भी फिलहाल के लिए कैंसिल कर दी गई है।