भीड़ में फंसा बेटा तो खुद को रोक नहीं पाए अजय देवगन, गुस्स में दिया रिएक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 5, 2019 16:24 IST2019-11-05T16:24:55+5:302019-11-05T16:24:55+5:30

अजय देवगन जल्द फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियन में नजर आएंगे। 17वीं सदाब्दी की इस फिल्म में अजय के अलावा सैफ अली खान और काजोल लीड रोल में नजर आएंगे।

Ajay Devgn, son Yug get mobbed at Ajmer Sharif dargah, viral video shows actor losing his cool | भीड़ में फंसा बेटा तो खुद को रोक नहीं पाए अजय देवगन, गुस्स में दिया रिएक्शन

भीड़ में फंसा बेटा तो खुद को रोक नहीं पाए अजय देवगन, गुस्स में दिया रिएक्शन

Highlightsअजय देवगन अपने परिवार के साथ निजी वक्त बिताते नजर आते रहते हैं। अजय अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

अजय देवगन अपने परिवार के  साथ निजी वक्त बिताते नजर आते रहते हैं। अजय अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अजय के बेटे युग काफी शरारती हैं। इसका नजारा अक्सर देखने को भी मिल जाता है। सोमवार को अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे थे।

यहां अजय देवगन के आने की खबर सुनकर अचानक से भीड़ जमा हो गई। लोग अपने एक्टर को देखने के लिए आ गए। सैंकड़ों की भीड़ में लोग अजय की एक झलक पाना चाहते थे। इस दौरान अजय ने सफेद कुर्ता और गुलाबी साफा पहना हुआ था।

सामने आए वीडियो में अजय अपने बेटे युग के साथ नजर आ रहे हैं। जहां पर चारों तरफ भीड़ अजय को घेरे नजर आ रही है। इस दौरान अजय का गुस्से वाला लुक देखने को मिसा है। हालांकि वह किसी पर चीखे या चिल्ला नहीं।  वह किसी तरह से बेटे युग को निकालकर आगे जाते हैं।

युग हाल ही में 13 सितंबर को 9 साल के हो गए हैं।बेटे के जन्मदिन पर काजोल ने एक खास वीडियो शेयर किया किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा था कि जब तुम  3 साल के थे तो सबकुछ बहुत अच्छा था, जब 9 साल के हुए तो और भी ज्यादा अच्छा है।

अजय देवगन जल्द फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियन में नजर आएंगे। 17वीं सदाब्दी की इस फिल्म में अजय के अलावा सैफ अली खान और काजोल लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 'तानाजी' का निर्माण अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज के साथ मिलकर कर रही है। अजय की ये फिल्म 10 जनवरी को पर्दे पर पेश की जाएगी।

Web Title: Ajay Devgn, son Yug get mobbed at Ajmer Sharif dargah, viral video shows actor losing his cool

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे