मुंबई, 24 सिंतबर: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल का वॉट्सऐप नंबर ट्विटर शेयर किया है। अजय देवगन ने ट्वीट किया, काजोल अभी देश से बाहर हैं, तो आप उनके उनके WhatsApp नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इस ट्वीट के बाद अजय देवगन के फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि अजय ने आखिर ऐसा क्यों किया है। हालांकि ये तो तय बात है कि अजय देवगन से यह गलती नहीं हुई है, क्योंकि इस ट्वीट को किए हुए अजय देवगन को कुछ घंटे हो गए हैं।
अगर ये सिर्फ गलती से हुआ होता तो अजय देवगन ने इसको फौरन डिलीट कर दिया होता। लेकिन अजय देवगन ने यह काम पीआर स्ट्रैट्जी के तहत किया है। असल में काजोल की फिल्म हेलिकॉप्टर ईला जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर वह प्रमोशन में बिजी हैं। ये WhatsApp नंबर शेयर करना भी इसी फिल्म के प्रमोशन का एक पार्ट लग रहा है।
काजोल ने जन्मदिन पर अपनी इस आगामी फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का ट्रेलर रिलीज किया था। काजोल इस फिल्म से लंबे समय बाद सिनेमा पर कम बैक करने जा रही हैं।
इस ट्वीट पर जितने लोगों ने रिट्वीट किया है, उसको देखकर भी यही लग रहा है कि अजय देवगन ने यह प्रचार पाने के लिए किया है। आप भी देखें कुछ मजेदार कमेंट