आठ महीने के आराम के बाद मैदान में उतरे अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त का भी होगा अहम रोल

By अमित कुमार | Updated: November 26, 2020 09:25 IST2020-11-26T09:21:01+5:302020-11-26T09:25:08+5:30

अजय देवगन ने अपनी अधूरी फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। इस फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी नजर आएंगे।

Ajay Devgn Resumes Shooting For Bhuj The Pride Of India After 8 Long Months | आठ महीने के आराम के बाद मैदान में उतरे अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त का भी होगा अहम रोल

संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उन्होंने लॉकडाउन से पहले ही खत्म कर दी थी।बस महज 10 से 12 दिन का ही काम बाकी है जिसे अजय बहुत ही जल्द खत्म कर लेंगे। फिल्म में सुंदरबेन का रोल सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं।

लगभग आठ महीने तक घर पर ही आराम करने के बाद अभिनेता अजय देवगन ने मंगलवार से फिल्म सेट पर जाकर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी अधूरी फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग हैदराबाद में शुरू की है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उन्होंने लॉकडाउन से पहले ही खत्म कर दी थी। बस महज 10 से 12 दिन का ही काम बाकी है जिसे अजय बहुत ही जल्द खत्म कर लेंगे। 

मार्च के महीने में जब कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू हुआ, तब से ही अजय अपने घर पर रहकर दूसरे रचनात्मक कार्य में हिस्सा लेते रहे। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने बेटे युग के साथ मिलकर गीत भी बनाया और कई पटकथाएं भी पढ़ीं, लेकिन अब वह अपने असली काम पर लौटे हैं। उनकी फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शुरू है। 

इस फिल्म में अजय भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की कहानी वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है। स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक पाकिस्तानी सेना की तरफ से तबाह कर दिए गए अपने एयरबेस को भुज में दोबारा बनाते हैं। इस काम में वह सुंदरबेन समेत 300 स्थानीय महिलाओं की मदद लेते हैं। 

सुंदरबेन का रोल सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं। इसमें संजय दत्त भी एक आम नागरिक का अहम रोल निभा रहे हैं, जो युद्ध के दौरान भारतीय सेना की मदद करता है। संजय अपनी शूटिंग एक-दो दिन में ही शुरू कर देंगे।

Web Title: Ajay Devgn Resumes Shooting For Bhuj The Pride Of India After 8 Long Months

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे