'बादशाहो' के बाद इलियाना डिक्रूज संग एक बार फिर रोमांस करते नजर आएंगे अजय देवगन, वेब सीरीज में धमाकेदार डेब्यू करने को तैयार

By अमित कुमार | Updated: September 2, 2020 21:02 IST2020-09-02T21:02:34+5:302020-09-02T21:02:34+5:30

फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में अजय देवगन अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। 'लूथर' के हिंदी रीमेक से अजय इलियाना डिक्रूज संग रोमांस करते दिखाई देंगे।

Ajay Devgn and Ileana DCruz To Make Their Digital Debut on Luther | 'बादशाहो' के बाद इलियाना डिक्रूज संग एक बार फिर रोमांस करते नजर आएंगे अजय देवगन, वेब सीरीज में धमाकेदार डेब्यू करने को तैयार

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअजय देवगन इस प्रोजेक्ट के जरिए वेब सीरीज में अपना डेब्यू करेंगे।अजय देवगन ब्रिटिश टीवी सीरीज 'लूथर' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे।अजय देवगन आखिरी बार फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आए थे।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज जोड़ी एक बार फिर साथ आने के लिए तैयार है। लेकिन इस बार यह जोड़ी किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक वेब सीरीज में साथ दिखाई देगी। 'रेड' और 'बादशाहो' में साथ काम करने के बाद ये दोनों ही कलाकार एक वेब सीरीज के जरिए फैंस के बीच आने वाले हैं। वहीं अजय देवगन इस प्रोजेक्ट के जरिए वेब सीरीज में अपना डेब्यू करेंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन ब्रिटिश टीवी सीरीज 'लूथर' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अजय देवगन को यह प्रोजेक्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने पहली बार में ही इसे साइन कर लिया। अजय देवगन आखिरी बार फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आए थे। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई नए रिकॉर्ड बनाए थे। 

भुज को लेकर चर्चा में अजय देवगन

वहीं अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म भुज को लेकर भी चर्चा में हैं। भुज की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और अजय देवगन इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। 

आनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी भुज

भुज फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। कुछ दिन पहले ही अजय देवगन ने सोनाक्षी के फर्स्ट लुक के अलावा एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक और भुज की बहादुर महिलाओं की अनकही कहानी जल्द ही आपके घरों में आ रही है! पॉपकॉर्न तैयार रखो दोस्त, आ रही है भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जल्द ही। पहले दिन पहले शो की होगी होम डिलीवरी।      
 

Web Title: Ajay Devgn and Ileana DCruz To Make Their Digital Debut on Luther

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे