ऐश्वर्या की जो फिल्म कभी नहीं हुई रिलीज, आपने देखा एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जबरदस्त वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 7, 2020 09:25 IST2020-04-07T09:25:26+5:302020-04-07T09:25:26+5:30
वीडियो ऐश्वर्या राय की उस फिल्म का है जो मूवी कभी रिलीज ही नहीं हुई। ऐश्वर्या को एक जबरदस्त डांस से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

फाइल फोटो
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के अब भी करीब रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन कोई ना कोई फोटो और वीडियोज फैंस के सामने पेश करती रहती हैं। ऐसे में इन दिनों लॉकडाउन के कारण सेलेब्स घर पर ही अपना मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच ऐश्वर्या राय का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये वीडियो ऐश्वर्या राय की उस फिल्म का है जो मूवी कभी रिलीज ही नहीं हुई। ऐश्वर्या को एक जबरदस्त डांस से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने पर्पल कलर का लहंगा पहना है। वीडियो में ऐश्वर्या डांस के स्टेप्स सीख रही हैं। खबरों की मानें तो ये वीडियो1997 में शूट की गई फिल्म राधेश्याम सीताराम का है।
हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अपोजिट सुनील शेट्टी लीड रोल में थे। वीडियो किसी गाने की शूटिंग का है। ऐश्वर्या राय ने अपने शानदार फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है।
इस फिल्म में सुनील के अलावा परेश रावल भी अहम रोल में थे।हालांकि ये फिल्म अभी पूरी नहीं हो पाई थी कि इसको बंद करना पड़ा था। आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी की दीया जलाओ अपील को पूरा करते हुए ऐश्वर्या ने भी अपने घर पर दीये जलाए थे।