अमिताभ-जया की एनिवर्सिरी पर ऐश्वर्या ने शेयर की दिल छू जाने वाली फोटो, फैंस हुए फिदा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 4, 2018 15:00 IST2018-06-04T13:53:12+5:302018-06-04T15:00:41+5:30

रविवार (3 जून) को ऐश्वर्या ने एक खास फोटो शेयर की है जिसको देख फैंस फिदा हो गए हैं। उन्होंने फैंस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल पोस्ट शेयर की।

Aishwarya Rai Bachchan shares sweet image of Amitabh and Jaya Bachchan with grandkids to mark 45th wedding anniversary | अमिताभ-जया की एनिवर्सिरी पर ऐश्वर्या ने शेयर की दिल छू जाने वाली फोटो, फैंस हुए फिदा

Amitabh Bachchan & Jaya Bachchan wedding anniversary| Amitabh Bachchan marriage anniversary| Amitabh 45th marriage anniversary

मुंबई, 4 जून: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एंट्री है। ऐसे में बीते दिन रविवार (3 जून) को ऐश्वर्या ने एक खास फोटो शेयर की है जिसको देख फैंस फिदा हो गए हैं। उन्होंने फैंस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल पोस्ट शेयर की। 

ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, भतीजे अगस्तया (श्वेता नंदा के बेटे) के साथ एक बहुत ही प्यारी-सी फोटो शेयर की है। जया-अमिताभ की 45 सालगिरा पर ऐश्वर्या ने ये फोटो पोस्ट की है। इस खास फैमिली फोटो शेयर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'हैपी एनिवर्सिरी पा और मां। भगवान आप पर प्यार, खुशियां बरसाती रहें।इसके बाद ही उन्होंने बहुत सारी इमोजी बनाई। 

खास बात ये है कि इस फोटा अभिषेक बच्चन हिस्सा नहीं है। हांलाकि उन्होने फोटो को लाइक लाइक किया हैं। अपने पैरेंट्स उनके इस खास दिन पर विश करने के लिए अभिषेक ने भी उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं विश करता हूं आगे आने वाले 45 साल भी आप यूं ही प्यार और हंसी के साथ बिताएं। हैपी एनिवर्सिरी मां और पा। आई लव यू।' ऐसे में ऐश्वर्या का ये पोस्ट फैंस को खूब भा रहा है, सभी अलग अलग तरीके से इस पर अमिताभ-जया को विश भी कर रहे हैं।


ऐसे में एक फैन ने ऐश्वर्या की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ' बॉलीवुड के पसंदीदा कपल को एनिवर्सिरी की बधाई...ऐश मैं आपसे और बच्चन परिवार से प्यार करता हूं। भगवान आप पर कृपा बनाए रखे।'

वहीं, खुद अमिताभ बच्चन ने भी जया के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट कर फैंस को शुक्रिया कहा था।  अमिताभ और जया ने 1973 में शादी की थी और कई फिल्मों में साथ काम भी किया है जैसे अभिमान, शोले, और मिली। 

English summary :
Amitabh Bachchan & Jaya Bachchan Wedding Anniversary: Aishwarya Uploaded a family photo of Jaya-Amitabh's 45th anniversary. Sharing this special photo, Aishwarya wrote, 'Happy Anniversary Pa and mother May God bless you with love, happiness. After that he made many emoji.


Web Title: Aishwarya Rai Bachchan shares sweet image of Amitabh and Jaya Bachchan with grandkids to mark 45th wedding anniversary

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे