जाह्नवी कपूर नहीं ये एक्ट्रेस करेंगी 'अर्जुन रेड्डी' विजय देवराकोंडा संग रोमांस!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 21, 2020 08:43 IST2020-01-21T08:43:39+5:302020-01-21T08:43:39+5:30

बॉलिवुड के बाद अनन्‍या पांडे अब टॉलीवुड की राह पर हैं। खबर है कि वह विजय देवराकोंडा के अपोजिट 'फाइटर' फिल्‍ में कास्‍ट की गई हैं। टॉलीवुड में यह अनन्‍या की डेब्‍यू फिल्‍म होगी। इस फिल्‍म के लिए पहले जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया गया था। लेकिन आख‍िरकार यह फिल्‍म अनन्‍या की झोली में आई है।

ahnavi Kapoor, this actress will do 'Arjun Reddy' romance with Vijay Devarakonda! | जाह्नवी कपूर नहीं ये एक्ट्रेस करेंगी 'अर्जुन रेड्डी' विजय देवराकोंडा संग रोमांस!

जाह्नवी कपूर नहीं ये एक्ट्रेस करेंगी 'अर्जुन रेड्डी' विजय देवराकोंडा संग रोमांस!

Highlightsअर्जुन रेड्डी यानी कि साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा के अपोजिट गत दिनों जाह्नवी कपूर को कास्ट किए जाने की खबरें आ रही थींमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ की फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने अपनी फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर को एप्रोच किया था

अर्जुन रेड्डी यानी कि साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा के अपोजिट गत दिनों जाह्नवी कपूर को कास्ट किए जाने की खबरें आ रही थीं. बताया जा रहा था कि जाह्नवी कपूर तेलुगू में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि जाह्नवी को अनन्या पांडे ने रिप्लेस कर दिया है और जाह्नवी नहीं, बल्कि अनन्या तेलुगू में डेब्यू करने वाली हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ की फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने अपनी फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर को एप्रोच किया था. जाह्नवी ने इस फिल्म के लिए 3.5 करोड़ रु. की फीस मांगी थी, लेकिन बाद में बताया गया कि अपने बिजी शेड्यूल में से डेट्स नहीं निकाल पाने की वजह से जाह्नवी की बात नहीं बन पाई.

ऐसे में पुरी जगन्नाथ ने अनन्या को यह रोल ऑफर किया. अनन्या ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है. मुंबई में हुआ मुहूर्त यह धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है और इसके लिए करण जौहर साउथ के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ साथ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का मुहूर्त सोमवार 20 जनवरी को मुंबई में किया जा चुका है.

इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. अर्थात साफ हो गया है कि विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म करण जौहर के साथ होगी. अभी फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है, लेकिन आज से इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म के सिलसिले में टीम थाईलैंड भी रवाना हो गई है. जल्द ही यह फिल्म फ्लोर पर होगी. यह पहला ही मौका होगा जब करण जौहर और विजय देवरकोंडा साथ में काम करेंगे. इस फिल्म में चार्मी कौर, राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी नजर आएंगे.

Web Title: ahnavi Kapoor, this actress will do 'Arjun Reddy' romance with Vijay Devarakonda!

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे