सुशांत की मौत को लेकर कैटरीना कैफ पर भड़कीं पायल रोहतगी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 29, 2020 15:04 IST2020-07-29T15:04:12+5:302020-07-29T15:04:12+5:30
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हो गई है। इसी क्रम में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर भड़कती हुई नजर आईं।

सुशांत की मौत को लेकर कैटरीना कैफ पर भड़कीं पायल रोहतगी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है। ऐसे में फैंस के साथ अब कई सेलेब्स भी खुलकर इसपर बात कर रहे हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अलावा पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) भी नेपोटिज्म पर बेबाकी से अपनी बात फैंस के साथ शेयर करती हुई नजर आ रही हैं। इसी क्रम में पायल एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
कैटरीना कैफ को लेकर पायल ने पोस्ट की वीडियो
दरअसल, हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में पायल कैटरीना की नकल उतारती हुई नजर आ रही हैं। यही नहीं, इसके साथ ही पायल ने वीडियो में कैटरीना को विदेशी आउटसाइडर भी बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे कैटरीना को बॉलीवुड में लांच किया और उनके करियर को आगे बढ़ाया। उन्होंने ये भी कहा कि कैटरीना को चुप रहने की आदत है, जिसके कारण उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी कुछ नहीं बोला।
पहले भी वीडियो शेयर कर चुकी हैं पायल रोहतगी
वीडियो में कैटरीना को लेकर पायल ने कई बातें कही हैं। बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब पायल रोहतगी ने इस तरह से सोशल मीडिया पर किसी सेलेब्रिटी को लेकर वीडियो पोस्ट की हो। हाल ही में पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के जीजा और अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को लेकर भी वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पायल ने कैप्शन में लिखा था, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड के बड़े नाम मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं क्योंकि उन्हें बीइंग ह्यूमन होने का ड्रामा करना है।'
सुशांत को लेकर कही थी ये बात
उन्होंने आगे लिखा, 'यह दोगले लोग क्या नहीं जानते थे कि सुशांत पर्सनल और प्रफेशनल लेवल पर पर दुखी थे? यह तो सुशांत के दोस्त थे? करण जौहर ने कहा कि वह खुद सुशांत के संपर्क में 1 साल से नहीं थे। मैं पूछना चाहती हूं क्यों ? क्यों यह लॉबी सिर्फ स्टार चिल्ड्रन को ही ब्रेक देता है, चाहे उनमें टैलंट हो या नहीं।' उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था।
