VIDEO: 'बसपन के प्यार' वाले सहदेव से भी एक कदम आगे निकला ये बच्चा, 'बड़ा पछताओगे' गाने से लूटा नेटिजन का दिल
By अनिल शर्मा | Updated: August 10, 2021 08:40 IST2021-08-10T08:07:38+5:302021-08-10T08:40:12+5:30
वीडियो में दिख रहा बच्चा हाथ में कपड़ा लिए हुए जो एक रुकी हुई कार के पास आता है और गाना सुनाने की बात कहता है। कार मालिक से कहता है एक गाना सुनाऊं, तेरे बिना जिंदगी से कोई...। बच्चा कार का दरवाजा खोलने को कहता है।

VIDEO: 'बसपन के प्यार' वाले सहदेव से भी एक कदम आगे निकला ये बच्चा, 'बड़ा पछताओगे' गाने से लूटा नेटिजन का दिल
सहदेव कुमार दिरदो द्वारा गाया बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.. (bachpan ka pyar song)का खुमार अभी लोगों के जहन से उतरा भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडियो ने धमाल मचा कर रख दिया है। वीडियो में एक बच्चा विकी कौशल और नोरा फतेही पर फिल्माया गाना- बड़ा पछताओगे को बहुत ही सुरीले आवाज में गा रह है। इस मामले यह बच्चा सहदेव दिरदो से भी एक कदम आगे निकलता मालूम पड़ रहा है।
वीडियो में दिख रहा बच्चा हाथ में कपड़ा लिए हुए जो एक रुकी हुई कार के पास आता है और गाना सुनाने की बात कहता है। कार मालिक से कहता है एक गाना सुनाऊं, तेरे बिना जिंदगी से कोई...। बच्चा कार का दरवाजा खोलने को कहता है। बच्चे की इस मनुहार के बाद कार मालिक हंसने लगता है। और कहता है गाना सुनाओंगे...। बच्चा हां में कह दरवाजा खोलने को कहता है और फिर कार मालिक उसे दरवाजा खोल कार के भीतर बुला लेता है।
इस दौरान बच्चे के साथ कई और उसके दोस्त होते हैं। कार में दो बच्चे दाखिल हो जाते हैं। इसके बाद बच्चा अपना सुर छोड़ता है। चंचल स्वभाव के इस बच्चे के गाने गाने के अंदाज कोस देख हर कोई इसका मुरीद हो रहा है। बच्चा फिर गाने लगता है- ओ मुझे छोड़के जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे....। यह बच्चा गाने के मुखड़े और अंतरे को उसी लय में गाता है। कार मालिक उसकी गायिकी का खूब आनंद लेता है और हंसता है। यही नहीं बच्चा तोतली आवाज में पंजाबी गाने भी गाता है। आप बच्चे की क्यूटनेस पर मुरीद हो जाएंगे। देखिए वीडियो
बच्चे की इस गायिकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं नेटिजन्स भी इस बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत तेज दिमाग का बच्चा। समाज का एक मजबूत खंभा बनने में कोई उसकी मदद करे। गायिकी उसके लिए खेल जैसा है। उसकी आंखों की चमक में कुछ अद्भुत दिखता है। बता दें इस वीडियो को 6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 3 लाख से उपर इस वीडियो पर कमेंट किए जा चुके हैं।