अक्षय कुमार एक फिर बनेंगे विलेन, अब साउथ के इस सुपरस्टार के साथ बिखेरेंगे जलवे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 18, 2019 08:25 IST2019-01-18T08:25:58+5:302019-01-18T08:25:58+5:30

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार कुछ ही दिनों पूर्व रिलीज हुई फिल्म '2.0' से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं.

after rajinikanth 2 point 0 akshay kumar to play negative role in kamal haasan indian | अक्षय कुमार एक फिर बनेंगे विलेन, अब साउथ के इस सुपरस्टार के साथ बिखेरेंगे जलवे

अक्षय कुमार एक फिर बनेंगे विलेन, अब साउथ के इस सुपरस्टार के साथ बिखेरेंगे जलवे

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार कुछ ही दिनों पूर्व रिलीज हुई फिल्म '2.0' से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए विलेन का रोल निभाया था. अक्षय एक बार फिर साउथ की एक बड़ी फिल्म में विलेन के रूप में नजर आएंगे.

खबरों की मानें तो '2.0' के निर्देशक शंकर की ही फिल्म 'इंडियन 2' में अक्षय सुपरस्टार कमल हासन के साथ स्क्र ीन शेयर करेंगे. यह पहली बार होगा जब कमल हासन और अक्षय कुमार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. 'इंडियन 2' एक मेगा बजट फिल्म होगी. यह साल 1994 में आई फिल्म 'इंडियन' का रीमेक है.

हाल में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, इसमें कमल हासन नजर आए हैं. खबरों के मुताबिक निर्देशक शंकर फिल्म '2.0' में अक्षय के काम से बेहद खुश हैं और 'इंडियन 2' में भी उन्हें अहम रोल दे रहे हैं.

बताया जाता है कि पहले शंकर ने इस रोल के लिए अजय देवगन से संपर्क किया था, लेकिन डेट्स प्राब्लम की वजह से अजय को यह फिल्म छोड़नी पड़ी. फिल्म में अक्षय पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख सकते हैं.

Web Title: after rajinikanth 2 point 0 akshay kumar to play negative role in kamal haasan indian

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे