हर्षद मेहता के बाद अब भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी पर बनेगी सीरीज, इस किताब पर तैयार हो रही स्क्रिप्ट

By अनिल शर्मा | Updated: September 17, 2021 16:24 IST2021-09-17T16:15:59+5:302021-09-17T16:24:34+5:30

भगोड़ा व्यापारी नीरव मोदी पर PNB बैंक के साथ 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी, गबन और अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

after harshad mehta nirav modi life story to get a screen adaptation | हर्षद मेहता के बाद अब भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी पर बनेगी सीरीज, इस किताब पर तैयार हो रही स्क्रिप्ट

हर्षद मेहता के बाद अब भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी पर बनेगी सीरीज, इस किताब पर तैयार हो रही स्क्रिप्ट

Highlightsस्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के बाद भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी पर वेब सीरीज बनने जा रही हैपत्रकार पवन सी. लाल की किताब पर सीरीज की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है

भारतीय स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन के उपर बनाई गई सीरीज- स्कैम 1992 के बाद अब दर्शकों को जल्द ही भारत के सबसे बड़े हीरा व्यापारियों में से एक नीरव मोदी की कहानी सीरीज के रूप में देखने को मिलेगी। यह वेब सीरीज नीरव मोदी के ऊपर लिखी गई पत्रकार पवन सी लाल (Pavan C. Lall) की किताब पर आधारित होगी।

पत्रकार पवन सी. लाल की किताब "फ्लॉएड: द राइज एंड फॉल ऑफ़ इंडियाज डायमंड मोगुल नीरव मोदी" का स्क्रीन रूपांतरण होने वाला है। पुस्तक का अनुवाद अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा एक वेब शृंखला में किया जाएगा जिसने शेरनी, शकुंतला देवी, टॉयलेट - एक प्रेम कथा और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। वेब सीरीज को कई सीजन के रूप में दर्शाया जाएगा। फिलहाल इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग का काम चल रहा है।

पत्रकार पवन सी. लाल ने कहा कि यह उनके लिए काफी रोमांचक अनुभव है और इस किताब के स्क्रीन पर आने को लेकर काफी उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, एक सिनेमाई तरीके से एक किताब की संवेदनशीलता को पकड़ना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन मुझे अबुदंतिया एंटरटेनमेंट में पूरा विश्वास है और मुझे विश्वास है कि वे इसके साथ पूर्ण न्याय करेंगे।

गौरतलब है कि डायमंड ज्वैलरी स्टोर्स की एक शृंखला के संस्थापक नीरव मोदी एक भगोड़े भारतीय व्यवसायी हैं। पीएनबी घोटाला मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी, गबन और अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

Web Title: after harshad mehta nirav modi life story to get a screen adaptation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे