रणबीर कपूर से ब्रेकअप पर पहली बार कैटरीना कैफ से तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 5, 2018 16:24 IST2018-12-05T16:02:36+5:302018-12-05T16:24:29+5:30

वोग इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना ने बताया कि वह अपने विचारों,पैटर्न और सोच व चीजों को लेकर सक्षम हैं।उनका कहना है कि मेरे लिए वो रिश्ता आशीर्वाद साबित हुआ।

After breakup with ranbir kapoor,katrina kaif gave the statement | रणबीर कपूर से ब्रेकअप पर पहली बार कैटरीना कैफ से तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

फाइल फोटो

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ कभी एक दूसरे को दिल से चाहते थे। दोनों कपल किसी वक्त एक दूसरे के प्यार में पागल थे, दो साल पहले ही दोनों को ब्रेकअप हो गया था। लेकिन दोनों ने अलग होने के बाद भी मीडिया के सामने एक दूसरे का कभी जिक्र नहीं किया। दोनों अलग भी क्यों हुए इसका भी किसी को पता नहीं लगा।

जानें क्या कहा कैटरीना ने

सोमवार को  वोग इंडिया के साक्षात्कार के दौरान कैटरीना ने रणबीर और अपने रिलेश्नशिप के बारे में चुप्पी तोड़ी है।कैटरीना कैफ ने कहा है वो रिश्ता मेरे लिए आशीर्वाद साबित हुआ। वोग इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना ने बताया कि वह अपने विचारों,पैटर्न और सोच व चीजों को लेकर सक्षम हैं। उनका कहना है कि मेरे लिए वो रिश्ता आशीर्वाद साबित हुआ।  वह रिश्ता अस्तित्वहीन था। वह उस दौरान ऐसा महसूस कर रही थीं। जैसे वह खूद को नहीं जानती हैं। 

कैटरीना कैफ अपने रनबीर कपूर के रिश्ते को अच्छे नजरिए से देखती हैं। उन्होने कहा-जब इंसान अपने ऊपर फोकस करता है, तब महसूस करता है कि वो अपने आप को नहीं जानता। फिर बाद में यह स्वीकार करते है कि आप कौन हैं।

कैटरीना कैफ ने अपने आप को रिजर्व पर्सनेलेटी बताते हुए कहा किमैंने एक ऐसे रास्ते को चुन लिया था, जो बहुत ही धुंधला था। मैं रिश्ते से बाहर निकल गई हूं और मैं इसे एक आशीर्वाद के रूप में देखती हूं, क्योंकि मैं अब अपने पैटर्न, विचार और चीजों को पहचाने लगी हूं और अब मैं अपनी जिंदगी को अलग तरीके से देखती हूं। 

इस साल कैटरीना कैफ की बेक टू बेक मूवी आने वाली है,जिसको लेकर वो अपनी शूटिंग में काफी व्यस्त रहने वाली है। हाल ही में उनकी एक मूवी आ चुकी है,जिसका नाम 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ' है। जिसमें आमिर खान ,अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ है। फिलहाल कैटरीना आनंद एल राय की फिल्म "जीरो" में नजर आने वाली है।

जिसमें शाहरुख खान ,अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ होगीं। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ "भारत" फिल्म में भी नजर आएगीं। इन फिल्मों को लेकर कैटरीना कैफ ने कहा है कि मेरे आने वाली फिल्मों से मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिला है और इस बात से मैं बहुत खुश है। मेरा अबतक सूटिंग का सफर बहुत शानदार रहा।

Web Title: After breakup with ranbir kapoor,katrina kaif gave the statement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे