अनुष्का शर्मा के बाद अक्षय कुमार ने दी लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह, कहा- देश के हर नागरिक को...
By अमित कुमार | Updated: March 9, 2020 20:28 IST2020-03-09T20:27:55+5:302020-03-09T20:28:21+5:30
भारत में इस वायरस के बढ़ते खतरों को देखते हुए आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक देश वासियों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

अक्षय कुमार। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल मिलाकर 45 मामलों का पता चला है। भारत में इस वायरस के बढ़ते खतरों को देखते हुए आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक देश वासियों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस से लड़ने की केंद्र सरकार की तैयारियों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि अगले तीन महीने के लिए “एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट” (एपीआई) का पर्याप्त भंडार मौजूद है।
अनुष्का शर्मा और अनुपम खेर के बाद अब अक्षय कुमार ने भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी है। फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के दौरान कोरोना के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से लोगों को अभी बचना चाहिए। अपने आस-पास स्वच्छता रखने के साथ-साथ लोगों को सावधानी बरतनी की जरूरत है। जितना हो सकें एक-दूसरे से नमस्ते करके मिलने की कोशिश करें।
अक्षय से पहले अनुष्का ने कही थी ये बात
कुछ दिन पहले बॉलीवु़ड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कुछ जरूरी बात बताई थी। अनुष्का ने कहा कि जितना हो सकें, लोगों से हाथ मिलाने से बचे। इसके अलावा जानवरों से भी दूरी बनाए रखे। इसके अलावा उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया था। इससे पहले अनुपम खेर ने अपने फैन्स के साथ एक स्पेशल मैसेज शेयर किया था।
अनुपम खेर ने भी की थी अपील
वीडियो में अनुपम खेर ने कहा था, 'इन दिनों अगर आप किसी से मिले तो हाथ मिलाने की जगह एक-दूसरे को नमस्ते कीजिए। वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। इससे वायरस के फैलने का खतरा कम हो सकता है। हाथ जोड़कर मिलने में कोई बुराई भी नहीं है क्योंकि ये हमारी प्राचीन सभ्यता है। हम लोग अपनी इस सभ्यता को पालन कर खुद को बचा सकते हैं।'