अफताब शिवदासानी कोविड-19 से संक्रमित, मुझे घर में पृथकवास में रहने को कहा गया, दुआओं और समर्थन से जल्दी ठीक हो जाऊंगा
By भाषा | Updated: September 11, 2020 20:54 IST2020-09-11T20:54:36+5:302020-09-11T20:54:36+5:30
“नमस्कार, आशा करता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे और अपना ध्यान रख रहे होंगे। हाल ही में मुझे खांसी और हल्का बुखार आया तो मैंने कोविड-19 की जांच कराई। दुर्भाग्य से संक्रमण की पुष्टि हुई है और डॉक्टरों की निगरानी और सलाह में मुझे घर में पृथकवास में रहने को कहा गया है।”

आप सब की दुआओं और समर्थन से मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा।
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अफताब शिवदासानी ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल अपने घर में पृथकवास में रह रहे हैं।
शिवदासानी (42) ने ट्वीट कर कहा, “नमस्कार, आशा करता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे और अपना ध्यान रख रहे होंगे। हाल ही में मुझे खांसी और हल्का बुखार आया तो मैंने कोविड-19 की जांच कराई। दुर्भाग्य से संक्रमण की पुष्टि हुई है और डॉक्टरों की निगरानी और सलाह में मुझे घर में पृथकवास में रहने को कहा गया है।” शिवदासानी ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को एहतिायात बरतने और कोविड-19 संक्रमण की जांच कराने को कहा है।
उन्होंने कहा, “आप सब की दुआओं और समर्थन से मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा। मैं आप सब से सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं। हम इससे साथ मिलकर जीतेंगे।” इससे पहले बॉलवुड में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मलाइका अरोड़ा खान, अर्जुन कपूर, राज शांडिल्य, रफ्तार इत्यादि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।