विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के खिलाफ राजस्थान में दर्ज हुई शिकायत, जानें पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Updated: December 7, 2021 16:02 IST2021-12-07T15:53:46+5:302021-12-07T16:02:39+5:30

अधिवक्ता नेत्रबिंदु सिंह जादौन ने मंदिर का रास्ता अवरूद्ध करने को लेकर विक्की, कैटरीना, होटल प्रबंधक और जिला कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

advocate netrabindu singh jadaun has filed a complaint against Vicky kaushal Katrina kaif | विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के खिलाफ राजस्थान में दर्ज हुई शिकायत, जानें पूरा मामला

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के खिलाफ राजस्थान में दर्ज हुई शिकायत, जानें पूरा मामला

Highlightsअधिवक्ता नेत्रबिंदु सिंह जादौन ने कैटरीना और विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी हैअधिवक्ता ने सवाई माधोपुर में प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज करायी ह ै

जयपुरः  बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं। दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बधेंगे। शादी के लिए सवाई माधोपुर में सुरक्षा व्यवस्था का खास इंतजाम किया गया है। इस बीच खबर है कि कैटरीना और विक्की के खिलाफ राजस्थान में शिकायत दर्ज की गई है।

 जी राजस्थान की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सवाई माधोपुर, जिसे चौथ का बरवारा के नाम से भी जाना जाता है, में प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर है। विक्की और कैटरीना की शादी के लिए इस मंदिर के रास्ते को बंद कर दिया गया है। 

 अधिवक्ता नेत्रबिंदु सिंह जादौन ने मंदिर का रास्ता अवरूद्ध करने को लेकर विक्की, कैटरीना, होटल प्रबंधक और जिला कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कथित तौर पर मांग की है कि मंदिर का रास्ता भक्तों के लिए खुला रखा जाए। 

 गौरतलब है कि विक्की और कैटरीना की शादी सवाईमाधोपुर जिले के एक होटल में होनी है। दोनों आठ अन्य लोगों के साथ सोमवार रात एक चार्टर्ड उड़ान से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे। यहां से वे सीधे होटल पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक दिन में कैटरीना की एक बहन सहित कुछ अन्य मेहमान नियमित उड़ानों से यहां पहुंचे। शादी समारोह सात से 10 दिसंबर तक सवाई माधोपुर जिले के लग्जरी होटल में तब्दील किए गए एक किले में होगा। 

Web Title: advocate netrabindu singh jadaun has filed a complaint against Vicky kaushal Katrina kaif

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे