एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने CAA की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट एक्ट से की, कहा- 'इसे इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा'

By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 31, 2020 13:08 IST2020-01-31T13:08:30+5:302020-01-31T13:08:30+5:30

उर्मिला ने गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक सभा के दौरान नागरिकता संशोधन कानून का आलोचना की।

Actress Urmila Matondkar compared CAA to British Rowlatt Act | एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने CAA की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट एक्ट से की, कहा- 'इसे इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा'

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने CAA की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट एक्ट से की, कहा- 'इसे इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा'

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए इसकी तुलना अंग्रेजों द्वारा भारत में लगाए गए रॉलेट एक्ट से की। भारत में अंग्रेजों ने साल 1919 में दूसरे विश्व युद्ध के बाद रॉलेट एक्टर को लागू किया था। इस एक्ट में इतने खतरनाक प्रावधान थे कि भारत में इसे काले कानून के रूप में जाना जाता है। 

उर्मिला ने गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक सभा के दौरान नागरिकता संशोधन कानून का आलोचना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि "साल 1919 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने बाद अंग्रेज यह समझ गए थे कि हिंदुस्तान में उनके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने रॉलेट ऐक्ट जैसे एक कानून को भारत में लागू कराया। 1919 के इस रॉलेट ऐक्ट और 2019 के सिटिजनशिप अमेंडमेट ऐक्ट को अब इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा।"

उर्मिला के इस बयान के बाद अब सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। उनके इस बयान पर अब रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स नागरिकता संशोधन कानून का जोरदार विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों में एक्टर नसीरुद्दीन शाह, फिल्म निर्माता मीरा नायर, गायक टीएम कृष्णा, लेखक अमिताव घोष, इतिहासकार रोमिला थापर समेत 300 से ज्यादा हस्तियां शामिल हैं।

Web Title: Actress Urmila Matondkar compared CAA to British Rowlatt Act

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे