'घर से निकलते ही' फेम एक्ट्रेस मयूरी कांगो गूगल में कर रही हैं नौकरी, जानिए क्या है कारण?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 4, 2019 13:17 IST2019-04-04T12:41:00+5:302019-04-04T13:17:21+5:30

मयूरी ने साल 2000 की शुरुआत में फिल्‍म इंडस्‍ट्री को छोड़ दिया था और अब उन्‍होंने कॉर्पोरेट वर्ल्‍ड को जॉइन कर लिया है।

actress mayuri kango joins google india | 'घर से निकलते ही' फेम एक्ट्रेस मयूरी कांगो गूगल में कर रही हैं नौकरी, जानिए क्या है कारण?

'घर से निकलते ही' फेम एक्ट्रेस मयूरी कांगो गूगल में कर रही हैं नौकरी, जानिए क्या है कारण?

जुगल हंसराज और अनुपम खेर स्‍टारर फिल्‍म 'पापा कहते हैं' की एक्ट्रेस मयूरी कांगो का भला कौन दीवाना नहीं था। 90 के दशक में इस एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी थी। लेकिन अब ये एक्ट्रेस एक दम से कहीं गायब सी हो गई है।

मयूरी ने साल 2000 की शुरुआत में फिल्‍म इंडस्‍ट्री को छोड़ दिया था और अब उन्‍होंने कॉर्पोरेट वर्ल्‍ड को जॉइन कर लिया है। मयूरी की फैंस जरूर जानना चाहेंगे कि वह इन दिनों कहां हैं तो आपको बदा दें कि वह नौकरी कर रही हैं।  मयूरी अब वह गूगल के साथ काम कर रही हैं। 

मयूरी अब गूगल इंडिया की इंडस्‍ट्री हेड-एजेंसी बिजनस हैं। मयूरी एक्टिंग छोड़ने के बाद एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी की थी और विदेश शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन मयूरी ने मार्केटिंग एंड फाइनेंस से एमबीए पूरा किया है। हाल ही में भारत लौटकर आ हैं और गुड़गांव शिफ्ट हो गईं हैं। ऐसे में खबरों की मानें तो अब मयूरी कांगो को गूगल इंडिया के एजेंसी बिजनेस में इंडस्ट्री हेड के तौर पर काम कर रही हैं।

एक्ट्रेस का करियर 

 मयूरी ने महज 15 साल की उम्र में सिनेमा में कदम रखे थे।  एक्ट्रेस ने 1995 में आई नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्‍म 'नसीम' से अपना ऐक्‍टिंग डेब्‍यू किया था।  इसके बाद वह 'पापा कहते हैं' के अलावा 'बेताबी', 'होगी प्‍यार की जीत', 'बादल' और 'पापा द ग्रेट' जैसी फिल्‍मों में नजर आईं। यही नहीं, उन्‍होंने 'कहीं किसी रोज', 'किटी पार्टी', 'कुसुम' और 'क्‍या हादसा क्‍या हकीकत' जैसे शोज भी किए। 
 

English summary :
Mayuri had left the film industry in the beginning of 2000 and now she has joined the corporate world. Mayuri's fans would definitely want to know where she is these days, let me remind you that she is doing a job in Google India.


Web Title: actress mayuri kango joins google india

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे