अजय देवगन की ये एक्ट्रेस जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड में कमबैक, एक्टिंग में छोड़ा था सबको पीछे
By मेघना वर्मा | Updated: May 20, 2019 18:46 IST2019-05-20T18:46:32+5:302019-05-20T18:46:32+5:30
आठ साल पहले आई फिल्म लव यू मि. कलाकार में अभिनय करने के बाद फिल्म रोजा के लिए अभिनेत्री मधु को खूब तारीफें मिली थीं।

अजय देवगन की ये एक्ट्रेस जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड में कमबैक, एक्टिंग में छोड़ा था सबको पीछे
रोजा, फूल और कांटे जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली जानी मानी एक्ट्रेस मधु जल्द ही बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रही हैं। अजय देवगन की साथ फिल्म फूल और कांटे से सभी का दिल जीतने वाली मधु हॉरर कॉमेडी में दिखाई देंगी। साउथ की स्टार आठ साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं।
खली-बली में दिखेंगी एक्ट्रेस मधु
आज कल हॉरर कॉमेडी फिल्मों का दौर चल रहा है। गोलमाल अगेन और स्त्री के बाद एक बार फिर से कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम होगा खली बली। इसी फिल्म से हेमा मालिनी की भतीजी मधु अपना बॉलीवुड में कमबैक करेंगी।
मलयालम फिल्मों में किया काम
साल 1991 में अजय देवगन साथ मधु ने फिल्म फूल और कांटे में अभिनय करते हुए फिल्मों में कदम रखा था। 1991 में ही मधु ने दो मलयालम और एक तमिल फिल्म में भी अभिनय किया था।
रोजा फिल्म से मिली
आठ साल पहले आई फिल्म लव यू मि. कलाकार में अभिनय करने के बाद फिल्म रोजा के लिए अभिनेत्री मधु को खूब तारीफें मिली थीं। कुछ समय से एक्ट्रेस ने अभिनय से दूरी बना ली थी लेकिन अब वह कमल किशोर मिश्रा निर्मित और मनोज मिश्रा लिखित व निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म खली बली से वापसी कर रही हैं।
फिल्म खली बली की शूटिंग मुंबई और लखनऊ में होगी । फिल्म में मधु के अलावा रजनीश दुग्गल , कायनात अरोडा, असरानी ,विजय राज ,राजपाल यादव ,हेमंत पाण्डे ,योगेश लखानी और एकता जैन भी होंगे।