सामंथा और नागा चैतन्य के अलग होने के फैसले से एक्ट्रेस के पिता भी है सदमे में, बेटी के तलाक पर कही ये बात

By वैशाली कुमारी | Updated: October 5, 2021 20:08 IST2021-10-05T20:06:57+5:302021-10-05T20:08:43+5:30

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा के पिता ने खुलासा किया कि जब से उन्हें उनके तलाक के बारे में पता चला तब से उनका दिमाग ब्लैंक हो गया था।

actress' father is also in shock due to Samantha and Naga Chaitanya's decision to separate | सामंथा और नागा चैतन्य के अलग होने के फैसले से एक्ट्रेस के पिता भी है सदमे में, बेटी के तलाक पर कही ये बात

सामंथा अक्किनेनी

Highlightsसामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर, 2021 को अलग होने की घोषणा कर दी सामंथा के पिता, जोसेफ प्रभु भी दोनो के तलाक की खबर से हैरान है

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर, 2021 को अलग होने की घोषणा कर दी। इस खबर ने उनके चाहने वालों को चौंका दिया है। कुछ महीनों से, उनके बीच परेशानी की खबरें आ रही थीं, वहीं अब दोनो ने अलग होने का फैसला कर लिया है। सामंथा और नागा चैतन्य के बीच तलाक की चर्चा तब शुरू हुईं जब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नाम से 'अक्कीनेनी' सरनेम हटा दिया था। 

जहां नागा चैतन्य और सामंथा के अलग होने से उनके फैंस को धक्का लगा हैं वहीं  सामंथा के पिता, जोसेफ प्रभु भी दोनो के तलाक की खबर से हैरान है। बेटी के तलाक की खबर ने उन्हें भी चौंका दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा के पिता ने खुलासा किया कि जब से उन्हें उनके तलाक के बारे में पता चला तब से उनका दिमाग ब्लैंक हो गया था।

जोसेफ प्रभु ने आगे कहा कि 'उन्हें उम्मीद है कि चीजें बेहतर होंगी और सामंथा को अपने फैसले पर एक बार फिर सोचने के लिए मनाने की भी कोशिश करेंगे'। इस मामले पर आगे बात करते हुए उन्होनें कहा, 2 अक्टूबर, 2021 की दोपहर को, सामंथा और नागा चैतन्य ने अपने-अपने आईजी हैंडल पर एक बयान जारी किया। इसमें दोनो ने अलग होने की घोषणा की। इस घोषणा ने मेरा दिल दहला दिया था।

बतादें कि सामंथा और नागा चैतन्य द्वारा अपने तलाक की घोषणा के बाद, मीडिया में ऐसी खबरें आने लगी थीं कि एक्ट्रेस को 200 करोड़ रुपये गुज़ारा भत्ता मिलेगा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। 

Web Title: actress' father is also in shock due to Samantha and Naga Chaitanya's decision to separate

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे