अभिनेत्री से निर्माता और अब लेखिका बनीं चित्रांगदा, जानिए किस फिल्म की कहानी पर कर रही हैं काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 6, 2020 06:24 IST2020-05-06T06:24:34+5:302020-05-06T06:24:34+5:30

हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन का फायदा पूरी तरह से उठा रही हैं

actress chitrangada singh is writing short film story | अभिनेत्री से निर्माता और अब लेखिका बनीं चित्रांगदा, जानिए किस फिल्म की कहानी पर कर रही हैं काम

चित्रांगदा सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsचित्रांगदा सिंह एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमा चुकी हैं.अब कोरोना लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए वह एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रप्टि लिख रही हैं.

चित्रांगदा सिंह एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमा चुकी हैं. अब कोरोना लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए वह एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रप्टि लिख रही हैं.

यह जल्द ही पूरी हो जाएगी. चित्रांगदा इन दिनों घर के सारे काम भी खुद कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पांच मिनट का एक वीडियो शेयर किया,

जिसमें वह किचन में कुकीज बनाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही सुजॉय घोष की बेटी दीया अन्नपूर्णा घोष के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आएंगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं.

Web Title: actress chitrangada singh is writing short film story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे